scriptभोपाल के यूनियन कार्बाइड कचरे का विरोध दिल्ली तक, लोग बोले- औद्योगिक क्षेत्र को नष्ट न करें | Protest of BHOPAL Union Carbide waste reached Delhi people said do not destroy industrial area | Patrika News
भोपाल

भोपाल के यूनियन कार्बाइड कचरे का विरोध दिल्ली तक, लोग बोले- औद्योगिक क्षेत्र को नष्ट न करें

Bhopal Union Carbide Waste: मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल से यूनियन कार्बाइड फैक्ट्री का कचरा जलाने के लिए पीथमपुर लाया गया है। जिसका जमकर विरोध हो रहा है।

भोपालJan 02, 2025 / 08:52 pm

Himanshu Singh

Bhopal Union Carbide Waste
Bhopal Union Carbide Waste: मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल से यूनियन कार्बाइड फैक्ट्री का जहरीला कचरा नष्ट करने के लिए पीथमपुर भेजा गया है। जिसके चलते पीथमपुर से लेकर दिल्ली तक इसका विरोध किया जा रहा है। स्थानीय लोगों ने विरोध में 3 जनवरी को बंद का ऐलान किया है। साथ ही बंद को सफल बनाने के लिए लोगों से समर्थन मांगा है।

सुमित्रा महाजन से मिले पीसीसी चीफ


पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने पीथमपुर में यूनियन कार्बाइड कचरे को जलाने के मुद्दे पर बात की। मुलाकात के दौरान जीतू पटवारी ने कहा कि इंदौर और क्षेत्र के पर्यावरण और जन स्वास्थ्य के लिए यह चिंता का विषय है। जनता के हित में फैसला लेते हुए इसे तुरंत रोका जाना चाहिए।

इंदौर के नेताओं की हुई बैठक


पीथमपुर में भोपाल की यूनियन कार्बाइड फैक्ट्री का कचरा जलाने को लेकर मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, तुलसीराम सिलावट, मधु वर्मा, नीना वर्मा, शंकर लालवानी, कलेक्टर आशीष सिंह सहित कई लोग इस बैठक में शामिल हुए है। जिसमें कचरा जलाने पर चर्चा हुई।

दिल्ली में भी हो यूनियन कार्बाइड के कचरे का विरोध


दिल्ली में पीथमपुर बचाओ समिति के सदस्य यूनियन कार्बाइड के जहरीले कचरे जलाने का विरोध कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि सरकार इस कचरे को जलाकर औद्योगिक क्षेत्र को नष्ट करना चाहती है। पीथमपुर में करीब 40 युवक अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ गए हैं। वह मांग कर रहे हैं कि यह कचरा पीथमपुर में न जलाया जाए।

Hindi News / Bhopal / भोपाल के यूनियन कार्बाइड कचरे का विरोध दिल्ली तक, लोग बोले- औद्योगिक क्षेत्र को नष्ट न करें

ट्रेंडिंग वीडियो