सुमित्रा महाजन से मिले पीसीसी चीफ
पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने पीथमपुर में यूनियन कार्बाइड कचरे को जलाने के मुद्दे पर बात की। मुलाकात के दौरान जीतू पटवारी ने कहा कि इंदौर और क्षेत्र के पर्यावरण और जन स्वास्थ्य के लिए यह चिंता का विषय है। जनता के हित में फैसला लेते हुए इसे तुरंत रोका जाना चाहिए।
इंदौर के नेताओं की हुई बैठक
पीथमपुर में भोपाल की यूनियन कार्बाइड फैक्ट्री का कचरा जलाने को लेकर मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, तुलसीराम सिलावट, मधु वर्मा, नीना वर्मा, शंकर लालवानी, कलेक्टर आशीष सिंह सहित कई लोग इस बैठक में शामिल हुए है। जिसमें कचरा जलाने पर चर्चा हुई।
दिल्ली में भी हो यूनियन कार्बाइड के कचरे का विरोध
दिल्ली में पीथमपुर बचाओ समिति के सदस्य यूनियन कार्बाइड के जहरीले कचरे जलाने का विरोध कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि सरकार इस कचरे को जलाकर औद्योगिक क्षेत्र को नष्ट करना चाहती है। पीथमपुर में करीब 40 युवक अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ गए हैं। वह मांग कर रहे हैं कि यह कचरा पीथमपुर में न जलाया जाए।