scriptSlowest City: भारत में है एशिया का सबसे सुस्त शहर, नाम जान कर चौंक जाएंगे | Slowest city Asia's slowest city is in India, you will be shocked to know its name | Patrika News
राष्ट्रीय

Slowest City: भारत में है एशिया का सबसे सुस्त शहर, नाम जान कर चौंक जाएंगे

Slowest City in India: भारत में है एशिया का सबसे सुस्त शहर, नाम जान कर चौंक जाएंगे।

नई दिल्लीJan 03, 2025 / 08:05 am

Anish Shekhar

Slowest City of Asia: ट्रैफिक के मामले में एशिया के सबसे सुस्त शहरों में कर्नाटक का बेंगलूरु पहले नंबर पर, जबकि महाराष्ट्र का पुणे दूसरे नंबर पर है। टॉमटॉम ट्रैफिक इंडेक्स 2023 की रिपोर्ट के मुताबिक बेंगलूरु की सडकों पर 10 किलोमीटर का सफर तय करने में 28 मिनट से ज्यादा समय लगता है। इस आधार पर अनुमान लगाया गया कि रश आवर्स में वहां लोग सालाना 132 घंटे ट्रैफिक जाम में फंसते हैं। पुणे में सडक़ पर 10 किलोमीटर के सफर में 27 मिनट 50 सेकंड लगते हैं। बेंगलूरु और पुणे भारत की टेक सिटी हैं।
Slowest City in Asia,Cities with Slow Traffic in Asia,Slowest Cities in Asia 2025,Asia's Slowest Growing Cities,Slow Pace of Life in Asian Cities,Traffic Congestion in Asian Cities,Top Slow Cities in Asia,Slowest Cities for Travel in Asia,Asia's Least Busy Cities,Slow Lifestyle in Asia,Slow Urban Development in Asia,Cities with the Least Rush in Asia,Calm Cities in Asia,Slowest Developing Cities in Asia,Cities with Relaxed Pace in Asia,Slow Traffic Cities Asia,Quietest Cities in Asia,Urban Slowdowns in Asia,Asia's Most Relaxed Cities,Slow Urban Living in Asia,
टॉमटॉम ट्रैफिक इंडेक्स ने यह रिपोर्ट 55 देशों के 387 शहरों के आधार पर तैयार की है। इन शहरों का मूल्यांकन एवरेज ट्रेवलिंग टाइम, ईंधन खर्च और कार्बन डाइऑक्साइड गैस के उत्सर्जन के आधार पर किया गया। कर्नाटक की राजधानी बेंगलूरु देश की सबसे बड़ी टेक सिटी है। वहां आबादी तेजी से बढ़ रही है। ट्रैफिक मैनेजमेंट की कई कोशिशों के बाद भी प्रशासन जाम पर लगाम लगाने में नाकाम साबित हो रहा है।

एशिया में सबसे खराब यातायात

traffic in india

दुनिया में सबसे ज्यादा जाम लंदन में

टॉमटॉम ट्रैफिक इंडेक्स के मुताबिक दुनिया में सबसे ज्यादा ट्रैफिक जाम ब्रिटेन की राजधानी लंदन में लगता है। यानी ट्रैफिक के लिहाज से यह दुनिया का सबसे सुस्त शहर है। लंदन की सडक़ों पर 10 किलोमीटर का सफर तय करने में 37 मिनट 20 सेकंड लगते हैं। वहां सालाना 148 घंटे लोग ट्रैफिक जाम में गुजारते हैं।
इंस्टाग्राम पोस्ट का शीर्षक था, “पहले स्थान पर एशिया के सबसे खराब ट्रैफिक वाले शहर हैं। टॉमटॉम ट्रैफिक इंडेक्स 2023 के अनुसार, बेंगलुरु में, ड्राइवर औसतन 10 किलोमीटर पर 28 मिनट और 10 सेकंड ट्रैफिक में बिताते हैं, जो सालाना लगभग 132 अतिरिक्त घंटे हैं। पुणे, मनीला और ताइचुंग भी एशिया के सबसे धीमे शहर केंद्रों में शुमार हैं, जबकि लंदन सबसे लंबे यात्रा समय के साथ वैश्विक सूची में सबसे ऊपर है।”
टॉमटॉम ट्रैफिक इंडेक्स 6 महाद्वीपों के 55 देशों के 387 शहरों को शामिल करता है, जो औसत यात्रा समय, ईंधन खर्च और CO2 उत्सर्जन के आधार पर वैश्विक स्तर पर शहरी क्षेत्रों का आकलन करता है। यह मूल्यवान और उच्च-गुणवत्ता वाली जानकारी तक मानार्थ पहुँच प्रदान करता है। यह संसाधन ड्राइवरों, पैदल चलने वालों, शहर के योजनाकारों, ऑटोमोटिव पेशेवरों और नीति निर्माताओं के लिए समान रूप से फायदेमंद है, जो दैनिक यातायात मुद्दों के प्रबंधन में सहायता करता है।

Hindi News / National News / Slowest City: भारत में है एशिया का सबसे सुस्त शहर, नाम जान कर चौंक जाएंगे

ट्रेंडिंग वीडियो