विजयपुर सीट के 37 बूथों पर रिपोलिंग की मांग, दलितों पर हमले के विरोध में बड़ा आंदोलन करेगी कांग्रेस
Jeetu Patwari Press Confrence : पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर भाजपा पर गंभीर आरोप लगाए। विजयपुर के 37 पोलिंग बूथों पर रिपोलिंग कराने की मांग की। दलितों पर हुए हमले को लेकर 18 नवंबर को कांग्रेस के प्रदेश व्यापी प्रदर्शन का ऐलान किया।
Jeetu Patwari Press Confrence :मध्य प्रदेश के श्योपुर जिले की विजयपुर और सीहोर जिले की बुधनी विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव के मतदान के बाद प्रदेशभर में सियासत गरमा गई है। इसी कड़ी में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने गुरुवार को राजधानी भोपाल स्थित पीसीसी दफ्तर में प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर प्रदेश के सत्ताधारी दल भाजपा पर जमकर निशाना साधा। पीसीसी चीफ ने विजयपुर सीट के 37 पोलिंग स्टेशनों पर रिपोलिंग कराने की मांग की है। साथ ही, दलितों के घरों में आग लगाने के वीडियोज दिखाते हुए उनपर हुए हमले के विरोध में 18 नवंबर को प्रदेश व्यापी आंदोलन की चेतावनी दी है।
मीडिया से चर्चा करते हुए कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा कि बाबा साहब अम्बेडकर की मूर्ति तोड़ी गई है। दलितों के घर जलाए गए हैं। उन्होंने मीडिया के सामने दलितों के घरों में आग लगाने का वीडियो दिखाते हुए कहा कांग्रेस दलितों पर हुए हमले को लेकर प्रदेशभर में प्रदर्शन करेगी। 18 नवंबर को कांग्रेस का राज्यस्तरीय प्रदर्शन होगा। ब्लॉक स्तर पर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा।
हमने पहले ही कहा था- राजस्थान से गुंडे आएंगे
यही नहीं, विजयपुर उपचुनाव के दौरान हुई हिंसा को लेकर पार्टी आंदोलन कर स्थानीय पदाधिकारियों को ज्ञापन सौंपेगी। जीतू पटवारी ने आगे कहा कि बीजेपी के नए भारत में पीएम मोदी के नेतृत्व में नेताओं की मंडी लगती है। जो वादे किए उन्हें आज तक पूरा नहीं किया गया। चुनाव के दौरान कांग्रेस ने 100 शिकायतें की। सरकारी कर्मचारियों को बीजेपी का एजेंट बनाया गया। हमने श्योपुर कलेक्टर को लेकर शिकायत की थी। हमने पहले ही कहा था कि राजस्थान से गुंडे आएंगे और आप देखिए की गुंडे आए भी। सरकार खुद कह रही थी कि ‘जो करना है करें, सब निपट लेंगे।’
पीसीस चीफ जीतू पटवारी ने आगे कहा कि आदिवासियों पर हमला हुआ। 37 गांवों में आतंक मचाया गया। आदिवासी गांव में प्रशासन ने पर्ची नहीं बांटी। आगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को बुधनी में बूथ पर बैठाया गया। बीजेपी पागल हाथी हो गया है। स्थानीय शासन में बीजेपी के लिए वहां पर काम किया। भाजपा पर फर्जी वोट डालने का भी आरोप लगाया है।
एमपी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी प्रेसवार्ता के बाद महाराष्ट्र के चुनावी दौरे पर रवाना हो गए हैं। यहां वो नागपुर में चुनाव प्रचार करेंगे। पीसीसी चीफ शाम 4 बजे नागपुर पहुंचेंगे। शाम 7 बजे नागपुर की साउथ वेस्ट विधानसभा में आम सभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद रात 8 बजे नागपुर सेंट्रल विधानसभा में कांग्रेस प्रत्याशी बंटी शेलके के समर्थन में आम सभा को संबोधित करेंगे।
Hindi News / Bhopal / विजयपुर सीट के 37 बूथों पर रिपोलिंग की मांग, दलितों पर हमले के विरोध में बड़ा आंदोलन करेगी कांग्रेस