scriptIndian Railway: वंदे भारत समेत कई ट्रेनों का बदला जाएगा समय, देखें लिस्ट | Indian Railway Timings of many trains including Vande Bharat will be changed, see list | Patrika News
भोपाल

Indian Railway: वंदे भारत समेत कई ट्रेनों का बदला जाएगा समय, देखें लिस्ट

Indian Railway: रेलवे की ओर से कई ट्रेनों के समय और नंबर में बड़ा बदलाव किया गया है। नीचे दी गई हुई लिस्ट में चेक करें किन ट्रेनों के समय बदलाव किया गया है।

भोपालDec 31, 2024 / 04:36 pm

Himanshu Singh

indian railway
Indian Railway: 1 जनवरी 2025 से रेलवे बड़ा बदलाव करने जा रहा है। नए टाइम टेबल के हिसाब से कई ट्रेनों के नंबर और समय सारणी में बदलाव किया गया है। अब रानी कमलपति-जबलपुर एक्सप्रेस रानी कमलापति स्टेशन पर 11: 35 बजे आएगी। जिसके लिए नया टाइम टेबल जारी कर दिया गया है।

देखें कौन-सी ट्रेनों का बदला समय

-11466 जबलपुर-वेरावल सोमनाथ एक्सप्रेस जबलपुर से दोपहर 12.30 बजे रवाना होगी।

-19014 कटनी-भुसावल एक्सप्रेस अपने प्रारंभिक स्टेशन से दोपहर 12.40 बजे कटनी से चलेगी।

-22146 रीवा-भोपाल एक्सप्रेस रीवा से रात 10.35 बजे रवाना होगी।
-06620 कटनी-इटारसी मेमू अपने कटनी से 1.45 बजे चलेगी।

-01819 बीना-ललितपुर स्पेशल ट्रेन अपने बीना से 3.50 बजे रवाना होगी।

-06633 कोटा-बीना पैसेंजर स्पेशल मेमू कोटा से 3: 10 बजे रवाना होगी।
-20173 रानी कमलापति-जबलपुर वंदे भारत एक्सप्रेस आरकेएमपी स्टेशन पर रात 11: 35 बजे आएगी।

-19013भुसावल-कटनी एक्सप्रेस अपने गंतव्य 5:00 बजे पहुंचेगी।

-22146 रीवा-भोपाल एक्सप्रेस अपने गंतव्य पर 8.10 बजे आएगी।

-11603कोटा-बीना एक्सप्रेस अपने गंतव्य पर 4:55 बजे पहुंचेगी।
-05884 ग्वालियर-बीना एक्सप्रेस अपने गंतव्य पर 4: 25 बजे पहुंचेगी

-06634 बीना-कोटा पैसेंजर गंतव्य पर 12: 55 बजे पहुंचेगी

Hindi News / Bhopal / Indian Railway: वंदे भारत समेत कई ट्रेनों का बदला जाएगा समय, देखें लिस्ट

ट्रेंडिंग वीडियो