भोपाल रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर छह पर पटरी से उतर गया हमसफर ट्रेन का इंजन।
भोपाल। भोपाल रेलवे स्टेशन पर गुरुवार को सुबह उस समय बड़ा हादसा टल गया जब हम सफर एक्सप्रेस का इंजन पटरी से उतर गया। इस घटना से कोई जनहानि नहीं हुई है। घटनास्थल पर रेलवे का अमला पहुंच गया था। इंजन के पटरी से उतरने पर प्लेटफार्म पर मौजूद दहशत फैल गई। भोपाल स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 6 पर धीमी गति के कारण बड़ा हादसा टल गया। ट्रेन खाली होने के कारण जनहानि के समाचार नहीं हैं।
भोपाल में गुरुवार को सुबह बड़ा हादसा होने से टल गया। धीमी गति से भोपाल-जोधपुर ट्रेन के डिब्बों की शंटिंग चल रही थी, तभी यह घटना हो गई। हालांकि बाकी ट्रेन के डिब्बों पर कोई असर नहीं पड़ा है। हालांकि हमसफर ट्रेन पूरी तरह से खाली थी। प्लेटफार्म पर मौजूद यात्री घबरा गए थे। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक जोर की आवाज आई, जब हमने इंजन की तरफ जाकर देखा तो वो पटरी से नीचे उतर चुका था। खबर मिलते ही रेलवे का अमला दौड़कर पहुंच गया।
6 नंबर प्लेटफार्म पर हुई घटना घटना भोपाल रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 6 पर हुई। धीमी गति से यह ट्रेन प्लेटफार्म से गुजर रही थी। तभी जोर की आवाज के साथ इंजन पटरी से उतर गया। घटना के तत्काल बाद अलार्म बजा दिया गया। सभी तरफ से रेलवे का अमला दौड़कर घटना स्थल पर पहुंच गया। जहां इंजन को वापस पटरी पर लाने का काम किया जा रहा है।
Hindi News / Bhopal / भोपाल रेलवे स्टेशन पर बड़ा हादसा टला, पटरी से उतरा रेल का इंजन