25 किलो गांजा..
इन तीन आरोपियों के पास आरपीएफ तथा जीआरपी को लगभग 25 किलो गांजा बरामद हुआ। प्राप्त जानकारी के अनुसार तीन युवक अकरम से 8 किलो गांजा, सनव्वर से 8 किलो गांजा तथा संजय से 9 किलो गांजा बरामद किया गया। तीनों के पास से गीला गांता प्राप्त हुआ। जिसका उपयोग आगे बिजनेस के रुप मे होना था पता पाया गया।
इसके बाद आरपीएफ तथी जीआरपी के द्वारा अपराध क्रमांक 288/ 18 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट कायम कर आरोपियों को एसआरएम न्यायालय के सामने प्रस्तुत कर दिया गया।
राजधानी में लगातार बढ़ रहा नशे का कारोबार
मध्यप्रदेश की प्रदेशिक राजधानी भोपाल अब धीरे- धीरे प्रदेश के नशे की भी राजधानी बनता जा रहा है। राजधानी के आस पास से लगातार अधिक मात्रा रेल पुलिस के साथ साथ जिला पुलिस दल भी पकड़ रही है। जिसमें माल का खेप राजधानी तक बिजनेस के लिए पहुंचाया जाता रहा है। इसके साथ ही राजधानी में लगातार युवा नशे की गिरफ्त में गाड़ी चलाते नजर आते हैं, जहां राजधानी के बाहरी इलाकों में भी नशे में झूमते युवाओं के एक्सीडेंट के लगातार केस सामने आते रहते हैं, जो दुखद है। सरकार को नशे के रोक के लिए कोई अच्छा खासा कड़ा कदम उठाना चाहिए, जिससे राजधानी में हो रहे खुल्लम- खुल्ला नशे के व्यापार पर रोक लगाई जा सके।