देखें वीडियो-
मोबाइल की जिद पूरी न होने पर लगाई मौत की छलांग
अपनी जान पर खेलकर बहन को डूबने से बचाने वाले भाई ने पुलिस को बताया है कि खुदकुशी की कोशिश करने वाली उसकी बहन बीकॉम फर्स्ट ईयर की छात्रा है और वो एयरपोर्ट रोड पर रहते हैं। भाई ने बताया है कि शनिवार की सुबह बहन कैमरे वाला मोबाइल दिलाने की जिद कर रही थी। क्योंकि लॉकडाउन लगा हुआ है और सभी दुकानें बंद हैं इसलिए उसने बहन को समझाया कि लॉकडाउन खुल जाने दो उसे नया मोबाइल दिला देगा लेकिन बहन नाराज हो गई और घर से स्कुटी लेकर निकल पड़ी। अनहोनी की आशंका के चलते वो भी बाइक लेकर बहन के पीछे निकला और जैसे ही वीआईपी रोड पर आया तो देखा कि लोगों की भीड़ लगी हुई है और वीडियो बना रहे लोग लड़की-लड़की चिल्लाते हुए हाथ पैर चलाने के लिए कह रहे हैं। वो तुरंत तालाब की तरफ भागा तो देखा कि बहन पानी में डूब रही थी। बहन को बचाने के लिए उसने तुरंत पानी में छलांग लगाई तभी गोताखोर भी बोट लेकर आ गए और बहन को बेहोशी की हालत में पानी से बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया।
ये भी पढ़ें- पिर बढ़ा लॉकडाउन, इन जिलों में 31 मई तक बढ़ाया गया कोरोना कर्फ्यू
मोबाइल से वीडियो बनाते रहे लोग
जिस वक्त युवती पानी में डूब रही थी तब वहां बहुत से लोग थे लेकिन किसी ने भी युवती को बचाने की कोशिश नहीं की और मोबाइल से वीडियो बनाते रहे। अगर लड़की का भाई वक्त पर नहीं पहुंचता तो हो सकता था कि तमाशबीनों की भीड़ के बीच युवती की जान चली जाती। फिलहाल युवती की हमीदिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
देखें वीडियो-