मध्यप्रदेश में इन दिनों तेज गर्मी पड़ रही है। कई शहरों में तो अधिकतम तापमान 44 डिग्री सेल्सियश पर जा पहुंचा है। लगातार बढ़ती और तेज गर्मी को ध्यान में रखते हुए प्रदेश के सभी स्कूलों में छुट्टी बढ़ा दी गई है। इधर प्राइमरी स्कूलों के खुलने की टाइमिंग भी बदली गई है।
प्रदेश के स्कूल शिक्षा मंत्री इन्दरसिंह परमार ने रविवार को इस संबंध में ट्वीट किया। परमार ने ट्वीट में जानकारी कि प्रदेश में भीषण गर्मी और अधिक तापमान से स्टूडेंट बीमार हो सकते हैं। इस बात को दृष्टिगत रखते हुए सरकार ने स्कूलों में ग्रीष्मावकाश को बढ़ाने का निर्णय लिया है।
निर्णय के अनुसार 1 से 5 क्लास तक के स्कूल अब 1 जुलाई को खुलेंगे यानि 30 जून तक अवकाश रहेगा। 6वीं क्लास से 12वीं क्लास तक के स्कूल 20 जून से खुल जाएंगे लेकिन ये सुबह ही लगेंगे। ये स्कूल 30 जून तक मॉर्निंग शिफ्ट में ही लगेंगे। 1 जुलाई से सभी स्कूल नियमित टाइमिंग से खुलेंगे। इधर पांचवी क्लास की परीक्षा निर्धारित समय सारणी के अनुसार कराने की भी बात कही जा रही है।