scriptखान सरनेम के कारण मेरे साथ होता है भेदभाव | Due to Khan surname, discrimination happens with me | Patrika News
भोपाल

खान सरनेम के कारण मेरे साथ होता है भेदभाव

राज्य प्रशासनिक अफसर की पीड़ा, अबु सलेम पर लिख चुके हैं उपन्यास
 

भोपालJan 11, 2019 / 02:03 am

Pushpam Kumar

niyaz khan

niyaz khan

भोपाल. अंडरवल्र्ड डॉन अबू सलेम पर उपन्यास लिखकर चर्चाओं में आए राज्य प्रशसनिक सेवा के अधिकारी नियाज अहमद खान का कहना है कि मुस्लिम होने के कारण उनके साथ भेदभाव होता है। उन्होंने गुरुवार को 5 ट्वीट कर अपनी पीड़ा जताई। उन्होंने लिखा, मेरे सरनेम के आगे ‘खानÓ होने की वजह से मेरे साथ दोयम दर्जे का व्यवहार हो रहा है। मुसलमान हूं, इसलिए प्रताडि़त हो रहा हूं। उन्होंने अपनी उपन्यास लव डिमांड्स ब्लड लिखने के लिए अबू सलेम के साथ जेल में रहने की अनुमति भी मांगी थी, लेकिन सरकार ने नहीं दी। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के उप सचिव खान की यह टिप्पणी उस बैठक के बाद आई, जब शिवराज सरकार में पावरफुल रहे प्रमुख सचिव विवेक अग्रवाल ने उन्हें अधूरी जानकारी होने पर बाहर निकाल दिया था। खान ने लिखा, सरकारी सेवा के 17 साल में 19 तबादले हुए। डेढ़ साल से भोपाल में पदस्थ होने के बाद मुझे मकान आवंटित नहीं किया। गुना में एसडीएम रहते हुए मैंने देश का सबसे बड़ा ओडीएफ घोटाला उजागर किया, तब पुरस्कृत की बजाय मुझे लूप लाइन में भेज दिया। खान ने विवेक अग्रवाल के खिलाफ मुख्य सचिव को शिकायत की है।
नया उपन्याय अपनी प्रताडऩा पर
पांच उपन्यास लिख चुके खान विवादित भी रहे हैं। अंडरवल्र्ड डॉन अबू सलेम पर उपन्यास लव डिमांड्स ब्लड लिखा। उन्होंने तीन तलाक पर भी उपन्यास लिखा। अब नए उपन्यास में अपनी पीड़ा लिख रहे हैं। उन्होंने ट्वीट किया, मैं 17 साल की प्रताडऩा और शोषण को लेकर उपन्यास लिख रहा हूं, इसमें उन सभी कलेक्टर-कमिश्नरों को बेनकाब करुंगा, जिन्होंने मुझे मुस्लिम होने की वजह से प्रताडि़त किया है।
मेरे साथ जो व्यवहार होता आया है उससे में मैं अवसाद में चला गया था। लेखन से ही खुद को सकारात्मक बनाए हुए हूं।
नियाज अहमद खान, उप सचिव पीएचई

…………

नियाज बैठक में बिना तैयारी के आए थे, जिस पर मैंने उन्हें डांटा था। अब वे इस मामले को बेवजह तूल दे रहे हैं।
विवेक अग्रवाल, प्रमुख सचिव पीएचई

Hindi News / Bhopal / खान सरनेम के कारण मेरे साथ होता है भेदभाव

ट्रेंडिंग वीडियो