scriptपश्चिमी विक्षोभ का असर, कल से फिर छाने लगेंगे बादल, इन जिलों में हो सकती है तेज बारिश | Clouds will start filtering again from tomorrow, rains in these distri | Patrika News
भोपाल

पश्चिमी विक्षोभ का असर, कल से फिर छाने लगेंगे बादल, इन जिलों में हो सकती है तेज बारिश

– रात पारे ने फिर से लगा दी छलांग – सामान्य से 5 डिग्री ऊपर पहुंच गया पारा

भोपालJan 07, 2021 / 11:15 am

Astha Awasthi

भोपाल। राजधानी भोपाल में बीते पांच दिनों से लगातार तापमान (weather forecast) बढ़ा हुआ है। मौसम विभाग का कहना है कि अब उत्तर भारत के पहाड़ी इलाकों में पश्चिमी विक्षोभ की दस्तक के साथ ही मध्य प्रदेश में भी मौसम का मिजाज एक बार फिर बदलने (weather update) जा रहा है। 8 जनवरी से राजधानी भोपाल सहित प्रदेश के कुछ स्थानों पर बादल छाने लगेंगे। इस दौरान कहीं-कहीं बारिश भी होगी। जिससे ठंड बढ़ने के आसार हैं।

weather_cold_1_6577540_835x547-m.jpg

वहीं बात इंदौर शहर की करें तो यहां पर भी यही हाल है। बुधवार की रात पारे ने फिर से छलांग लगा दी और यह सामान्य से 5 डिग्री तक पहुंच गया। दिन की शुरुआत हल्के कोहरे के साथ हुई। सुबह साढ़े 9 बजे तक भी सूर्य की तेजी देखने को नहीं मिली। अब अरब सागर से आ रही नमी कम होने पर दो दिन ठंड महसूस होगी, लेकिन 9 जनवरी से फिर बादल छाने के आसार हैं।

weather.jpg

इन जगहों में हो सकती है बारिश

उत्तर भारत के पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी के साथ कहीं-कहीं बारिश भी होगी। इस सिस्टम के असर से और हवाओं का रुख दक्षिणी बना रहने से वातावरण में एक बार फिर से नमी बढ़ने लगेगी। दो दिन के अंदर एक बार फिर बादल छाने लगेंगे और होशंगाबाद, जबलपुर, भोपाल, संभाग में कहीं-कहीं बारिश हो सकती है। शनिवार को भी निमाड़, मालवा क्षेत्र के अलावा भोपाल, होशंगाबाद और जबलपुर संभाग के जिलों में बौछारें पड़ने की संभावना है।

https://www.dailymotion.com/embed/video/x7yi85t

Hindi News / Bhopal / पश्चिमी विक्षोभ का असर, कल से फिर छाने लगेंगे बादल, इन जिलों में हो सकती है तेज बारिश

ट्रेंडिंग वीडियो