scriptदीपावली पर डाक विभाग में अवकाश निरस्त, शनिवार-रविवार को भी नहीं रुकेंगे काम | Cancellation of Saturday and Sunday holidays and order to work from 10 am to 4 pm | Patrika News
भोपाल

दीपावली पर डाक विभाग में अवकाश निरस्त, शनिवार-रविवार को भी नहीं रुकेंगे काम

Cancellation of Saturday Sunday holidays news शनिवार, रविवार की छुट्टी निरस्त कर सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक काम के आदेश

भोपालOct 28, 2024 / 09:36 am

deepak deewan

Cancellation of Saturday and Sunday holidays and order to work from 10 am to 4 pm

Cancellation of Saturday and Sunday holidays and order to work from 10 am to 4 pm

दीपावली के दौरान मध्यप्रदेश में जेल विभाग ने अपने अधिका​रियों और कर्मचारियों की छुट्टी निरस्त कर दी है। कुछ ऐसा ही हाल केंद्र सरकार के पोस्ट विभाग का है, जहां त्योहार पर भी पोस्ट ऑफिस खोलना होगा। शनिवार और रविवार का अवकाश भी निरस्त कर दिया गया है।
केंद्र सरकार के डाक विभाग ने त्योहार पर डाक सेवाएं यथावत रखने के लिए शनिवार, रविवार के अवकाश निरस्त कर दिए हैं। छुट्टी निरस्त किए जाने के आदेश टीटी नगर स्थित पोस्ट ऑफिस में आए।
यह भी पढ़ें : Ladli Behna Yojana – लाड़ली बहनों को 1250 रुपए के साथ 5 हजार की प्रोत्साहन राशि भी, सीएम मोहन यादव की बड़ी घोषणा

विभागीय आदेश के बाद अवकाश के दोनों दिन पोस्ट ऑफिस खुला रहेगा। इस दौरान यहां बैंकिंग सेवाएं बंद रहेंगी लेकिन अन्य सेवाएं रोज की तरह जारी रहेंगी।
भोपाल के टीटी नगर पोस्ट ऑफिस के कर्मचारियों, अधिकारियों के अनुसार डाक विभाग ने 26 अक्टूबर यानि शनिवार और 27 अक्टूबर यानि रविवार की छुट्टी निरस्त कर दी है। दोनों अवकाशों के दौरान भी पोस्ट ऑफिस खुला रहेगा।
डाक विभाग के आदेश में शनिवार और रविवार के अवकाश निरस्त करने के साथ ही बैंकिंग सेवाएं छोड़कर शेष सभी सेवाएं जारी रखने को कहा गया है। आदेश के अनुसार पोस्ट ऑफिस में स्पीड पोस्ट, रजिस्ट्री आदि के काम पूर्व की तरह ही होंगे। डाक विभाग ने सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक पोस्ट ऑफिस खुला रखकर काम करने को कहा है।
बता दें कि शनिवार और रविवार को प्रदेशभर के बैंक भी बंद रहेंगे। राज्य सरकार की भी इन दोनों दिनों में छुट्टी रहेगी।
ऐसे में टीटी नगर पोस्ट ऑफिस के कर्मचारियों, अधिकारियों को विधिवत काम करना पड़ेगा।

Hindi News / Bhopal / दीपावली पर डाक विभाग में अवकाश निरस्त, शनिवार-रविवार को भी नहीं रुकेंगे काम

ट्रेंडिंग वीडियो