scriptस्टेशन के दोनों ओर दो किमी की छह फीट ऊंची दीवार है जरूरी | Bhopal railway station security | Patrika News
भोपाल

स्टेशन के दोनों ओर दो किमी की छह फीट ऊंची दीवार है जरूरी

स्टेशन पर 20 मिनट पहले आमद… रेलवे बोर्ड से मिले निर्देश के बाद अब आरपीएफ ने भोपाल स्टेशन के लिए बनाया प्रस्ताव

भोपालJan 14, 2019 / 01:09 am

Bharat pandey

Bhopal railway station

Bhopal railway station security

भोपाल। भोपाल रेलवे स्टेशन की सुरक्षा चाक-चौबंद रखने के लिए रेल सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने प्रस्ताव तैयार किया है। ये उस आदेश के बाद किया है, जिसमें रेलवे बोर्ड ने भोपाल एवं इटारसी स्टेशन पर सुरक्षा जांच के लिए यात्रियों को 20 मिनट पहले स्टेशन पहुंचना होगा।

 

इस व्यवस्था को लागू करने के लिए आरपीएफ ने भोपाल स्टेशन पर सुरक्षा उपायों को पुख्ता करने की जरूरत बताई। वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त को भेजी गई रिपोर्ट में आरपीएफ ने बताया है कि भोपाल स्टेशन पर प्रवेश और निकास के लिए नौ अधिकृत गेट हैं। स्टेशन चारों तरफ से खुला है। कई गैर अधिकृत रास्ते हैं।

प्लेटफार्म नंबर छह की तरफ पश्चिम दिशा का एरिया खुला है। लिहाजा स्टेशन के दोनों ओर एक-एक किलोमीटर यानी कुल दो किमी की छह फीट ऊंची बाउंड्रीवॉल बनानी होगी। इस पर डेढ़ फीट के कंटीले तार लगाना जरूरी है, ताकि स्टेशन में अनाधिकृत प्रवेश को रोका जा सके।

आरपीएफ: संसाधन
06 सीसीटीवी स्क्रीन
87 सीसीटीवी कैमरे
01 बैगेज स्केनर
06 डोर फ्रेम मेटल डिटेक्टर
05 बीडीडीएस उपकरण
07 हैंड हेल्ड मैटल डिटेक्टर
06 स्वान दस्ता में डॉग


जीआरपी : संसाधन
06 सीसीटीवी स्क्रीन
02 डोर फ्रेम मेटल डिटेक्टर
06 हैंड हेल्ड मैटल डिटेक्टर
40 मैन पेक सेट (वॉकी-टॉकी)


इन्हें बताया आरपीएफ ने जरूरी
स्टेशन पर कई प्रवेश द्वार, इन्हें सीमित किया जाए।
सीसीटीवी कैमरों को पुन: व्यवस्थित किया जाए।
प्रवेश द्वार बैगेज स्केनर मशीन से कवर किए जाएं।
आरपीएफ, जीआरपी व रेल स्टाफ में समन्वय बढ़े।

Hindi News / Bhopal / स्टेशन के दोनों ओर दो किमी की छह फीट ऊंची दीवार है जरूरी

ट्रेंडिंग वीडियो