टीम इंडिया में सबकुछ ठीक नहीं… भारतीय खिलाड़ियों पर भड़के गौतम गंभीर ने दी बाहर करने की चेतावनी
Gautam Gambhir Warning: टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर कुछ खिलाड़ियों के प्रदर्शन से नाराज हैं। एक रिपोर्ट के अनुसार, गंभीर ने कहा है कि उन्होंने सभी को अपने तरीके से खेलने के लिए 6 महीने दिए हैं, लेकिन अब ये सब बंद। अब जो खिलाड़ी उनकी प्लानिंग के तहत नहीं खेलेंगे, उन्हें बाहर का रास्ता दिखाया जाएगा।
Gautam Gambhir Warning: टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में 1-2 से पिछड़ने के बाद सिडनी टेस्ट से पहले भारतीय टीम में असंतोष पैदा होना स्वाभाविक है। भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा के हर स्तर पर फेल होन के जहां टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने का दबाव बढ़ रहा है तो वहीं हेड कोच गौतम गंभीर लगातार हार के बाद दबाव महसूस कर रहे हैं। गंभीर की कोचिंग में टीम इंडिया ने सबसे पहले श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज और उसके बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट में व्हाइटवॉश कराया। वहीं, अब ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज हारने का खतरा मंडरा रहा है। इसके साथ ही भारत के वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल पहुंचने की उम्मीदें भी धुल सकती हैं।
बताया जा रहा है कि गौतम गंभीर कुछ शीर्ष भारतीय खिलाड़ियों पर भड़के हैं। जिन्होंने मेलबर्न में खेले गए बॉक्सिंग डे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ़ चौथे टेस्ट में अपना विकेट गंवा दिया। इसका नतीजा यह रहा कि भारत मुकाबला हार गया और टीम पर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल की रेस से बाहर होने की कगार पर पहुंच गई। इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, मेलबर्न में मिली हार के बाद खिलाड़ियों के ड्रेसिंग रूम में लौटने के बाद गौतम गंभीर ने भारतीय टीम से कहा… बहुत हो गया।
टीम से बाहर करने की चेतावनी
भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच गौतम गंभीर कथित तौर पर कुछ खिलाड़ियों के मैदान पर प्रदर्शन से नाराज हैं। कहा जाता है कि गंभीर ने खिलाड़ियों से कहा कि उन्होंने सभी को अपने तरीके से खेलने के लिए 6 महीने का समय दिया है, लेकिन अब ये सब बंद। अब से जो खिलाड़ी टीम के लिए उनकी प्लानिंग के तहत नहीं खेलेंगे, उन्हें टीम से बाहर का रास्ता दिखाया जाएगा।
बल्लेबाजों के फ्लॉप शो पर भी बात की
इतना ही नहीं गंभीर ने बल्लेबाजों के फ्लॉप शो पर भी बात की। उन्होंने बताया कि सितंबर में बांग्लादेश टेस्ट सीरीज के बाद से वे कैसे खराब प्रदर्शन कर रहे हैं। इसके साथ ही कुछ रिपोर्ट में ये भी कहा गया है कि गौतम गंभीर पिछली सीरीज के हीरो चेतेश्वर पुजारा को टीम इंडिया में शामिल करना चाहते थे, लेकिन उनके अनुरोध पर विचार ही नहीं किया गया।
यह भी पढ़ें
href="https://www.patrika.com/cricket-news/bcci-will-question-gautam-gambhir-rohit-sharma-after-border-gavaskar-trophy-19278629" target="_blank" rel="noopener">BCCI बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के बाद करेगा रोहित शर्मा और गौतम गंभीर से पूछताछ
ऋषभ पंत ने फिर खेला लापरवाह शॉट
ज्ञात हो कि मेलबर्न टेस्ट में जब आखिरी दिन आखिरी सेशन का खेल बचा था और ऋषभ पंत के साथ यशस्वी जायसवाल क्रीज पर जमे हुए थे, तब लग रहा था कि ऑस्ट्रेलिया आखिरी सत्र में सात विकेट नहीं निकाल पाएगा और मैच ड्रॉ हो जाएगा। लेकिन, ऋषभ पंत ने एक बार फिर से लापरवाह शॉट खेला, जिसके चलते मैच ऑस्ट्रेलिया की झोली में चला गया।
विराट कोहली फिर उसी तरह से हुए आउट
वहीं, इससे पहले विराट कोहली ने फिर 8वें स्टंप की गेंद का पीछा किया और उसे फिल्डर हाथों में पहुंचा दिया। जबकि कप्तान रोहित शर्मा ने दूसरी पारी में सतर्क शुरुआत के बाद फिर से अपनी प्रवृत्ति पर भरोसा किया और उसे बड़े स्कोर में बदलने में विफल रहे। भारतीय खिलाड़ियों की ऐसी हरकतों से कथित तौर पर गंभीर का पारा चढ़ गया है और हेड कोच अब गंभीर कदम उठाने की तैयारी कर रहे हैं।