scriptसार्वजनिक शौचालय में महिलाओं से अवैध वसूली, उठी कार्रवाई की मांग | Illegal extortion from women in public toilet, demand for action raised | Patrika News
भोपाल

सार्वजनिक शौचालय में महिलाओं से अवैध वसूली, उठी कार्रवाई की मांग

Public Toilet : सार्वजनिक सुलभ शौचालय में कर्मचारियों द्वारा महिलाओं से सुविधा के नाम पर पांच रुपए शुल्क वसूली का मामला सामने आया है।

भोपालJan 01, 2025 / 09:51 am

Avantika Pandey

public toilet
Toilet Charges News : शहर में महिलाओं और पुरुषों की सुविधाओं का ध्यान रखते हुए निगम ने कई स्थानों पर सुलभ शौचालय(Toilet Charges News) का निर्माण किया गया है। यह शौचालय लघु शंका के लिए नि:शुल्क घोषित किए गए हैं। नादरा बस स्टैंड के पास बनाए गए सार्वजनिक सुलभ शौचालय में कर्मचारियों द्वारा महिलाओं से सुविधा के नाम पर पांच रुपए शुल्क वसूली का मामला सामने आया है।
ये भी पढें – 20 से ज्यादा जिलों में IMD की चेतावनी, कहीं कोहरा तो कहीं शीतलहर का सितम, हवाई-रेल यातायात में खलल

शिकायतकर्ताओं ने इस मामले(Toilet Charges News) के फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करते हुए नगर निगम कमिश्नर से कार्रवाई की मांग की है। इस मामले में नगर निगम प्रबंधन ने चेतावनी जारी की है कि सुलभ शौचालय के लिए सुलभ इंटरनेशनल को टेंडर जारी किया गया है।
ये भी पढें – New Year 2025 : ऐसा होगा राजनेताओं का नया साल, अलोक शर्मा से लेकर आरिफ मसूद ऐसे मनाएंगे न्यू ईयर

कर्मचारी के खिलाफ होगी कार्रवाई

निगम प्रबंधन ने कहा कि किसी भी स्थिति में लघु शंका के लिए किसी भी शौचालय में शुल्क की वसूली नहीं की जा सकती है। यदि कोई कर्मचारी इस प्रकार की वसूली कर रहा है तो वह पूरी तरह से वैधानिक है। कर्मचारियों की पहचान कर कार्रवाई की जाएगी। उल्लेखनीय है कि यदि शहर की आबादी के हिसाब से राजधानी में पब्लिक टॉयलेट की सुविधा बहुत ही सीमित है।

Hindi News / Bhopal / सार्वजनिक शौचालय में महिलाओं से अवैध वसूली, उठी कार्रवाई की मांग

ट्रेंडिंग वीडियो