ये भी पढें – 20 से ज्यादा जिलों में IMD की चेतावनी, कहीं कोहरा तो कहीं शीतलहर का सितम, हवाई-रेल यातायात में खलल शिकायतकर्ताओं ने इस मामले(Toilet Charges News) के फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करते हुए नगर निगम कमिश्नर से कार्रवाई की मांग की है। इस मामले में नगर निगम प्रबंधन ने चेतावनी जारी की है कि सुलभ शौचालय के लिए सुलभ इंटरनेशनल को टेंडर जारी किया गया है।
ये भी पढें – New Year 2025 : ऐसा होगा राजनेताओं का नया साल, अलोक शर्मा से लेकर आरिफ मसूद ऐसे मनाएंगे न्यू ईयर कर्मचारी के खिलाफ होगी कार्रवाई
निगम प्रबंधन ने कहा कि किसी भी स्थिति में लघु शंका के लिए किसी भी शौचालय में शुल्क की वसूली नहीं की जा सकती है। यदि कोई कर्मचारी इस प्रकार की वसूली कर रहा है तो वह पूरी तरह से वैधानिक है। कर्मचारियों की पहचान कर कार्रवाई की जाएगी। उल्लेखनीय है कि यदि शहर की आबादी के हिसाब से राजधानी में पब्लिक टॉयलेट की सुविधा बहुत ही सीमित है।