कर्मचारियों की पेंशन और छुट्टी में होगा संशोधन
वित्तीय वर्ष की समाप्ति पर नियम को अंतिम स्वरूप देने का लक्ष्य रखा गया है। वित्त विभाग की ओर से पेंशन और छुट्टी के नियमों में संशोधन किया जाएगा। गठित टीम में वित्त सेवा के आरके जैन, सामान्य प्रशासन विभाग के एमके बातव को शामिल किया गया है। इसके साथ ही वित्त सेवा के दो अन्य अधिकारी भी इस काम को देखेंगे।
इन नियमों में होगा बड़ा बदलाव
केंद्र सरकार पेंशन के नियमों में कई बड़े बदलाव कर चुकी है। इसमें 25 साल से अधिक अविवाहित पुत्री, विधवा, तलाकशुदा को परिवार पेंशन देने का प्रावधन है। लगाचार पेंशनरों की मांग को देखते हुए रिटायर्ड आईएएस जीपी सिंघल की अध्यक्षता वाले कर्मचारी आयोग ने पेंशन के नियम अध्यन करके संशोधन संबंधित रिपोर्ट वित्त विभाग को तीन साल पहले सौंपी थी। जिसपर विभाग की ओर पेंशन विभाग से सुझाव मांगा गया था। इस सुझाव को भेज दिया गया है।