वे इंदौर संभाग के विकास कार्यों की वर्चुअल बैठक ले रहे थे। इसमें मंत्री, सांसद, विधायक समेत कई जनप्रतिनिधि जुड़े थे। सामने आया कि गांवों में अफसरों की मौजूदगी का अहसास बिल्कुल नहीं है। दफ्तरों से आदेश-निर्देश चल रहे हैं। इनमें से कई वास्तविकता से बिल्कुल अलग है।
सीएम ने कहा कि मंत्रीगण, सांसद, विधायक एवं अन्य जनप्रतिनिनिधि योजनाओं का फीडबैक लेने के लिए दौरे करें। जनप्रतिनिधि, क्षेत्रीय अधिकारियों के साथ दूरस्थ गांव (विशेषकर जनजातीय ग्राम) में रात्रि विश्राम करें। ग्रामीणों से बात कर कठिनाईयों का समाधान करें। जब यह शुरू करेंगे तो लोगों को शिकवा-शिकायत करने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
किसके लिए क्या कहा
प्रभारी एसीएस: संभागों के प्रभारी अपर मुख्य सचिव फील्ड पर जाएं। जिलेवार समीक्षा करें। विधायकों को मांगों एवं विषयों को रखने का मौका मिलेगा। कलेक्टर: विधानसभावार समीक्षा करें। विधायकों से चर्चा करें। विधानसभा क्षेत्र का विजन डॉक्यूमेंट बनाने में सहयोग करें। सीएम राइज स्कूल: पुराने मंजूर स्कूलों का जितना निर्माण बाकी है, पहले उन्हें प्राथमिकता से पूरा करें। इसके बाद नए प्रस्ताव लें।
ये भी पढ़ें: एमपी में बनेगा नया ‘कॉरिडोर’, ली जाएगी 17 गांवों की जमीन
महाराष्ट्र से करेंगे चर्चा
जल संसाधन विभाग की समीक्षा में खंडवा जिले की ताप्ती-चिल्लूर वृहद सिंचाई परियोजना के बारे में जानकारी दी गई। हरसूद विधायक एवं जनजातीय कार्य मंत्री विजय शाह ने परियोजना जल्द मंजूरी देने का आग्रह किया। सीएम ने कहा, जरूरत हुई तो महाराष्ट्र शासन से चर्चा करेंगे।
बनेंगी नगर परिषद
-जल जीवन मिशन: सीएम ने इंदौर संभाग में अपूर्ण कार्यों को प्राथमिकता से पूरा करने को कहा। कमियां पूरी करने के लिए 20 जनवरी की डेडलाइन तय की। -विधायक विजन डॉक्यूमेंट बनाएं। अफसरों के साथ जन समस्याओं के निराकरण को लेकर संवाद करें। -इंदौर-उज्जैन के वर्तमान फोरलेन को सिक्स लेन बनाया जाएगा। -लोगों से कहा कि अपने सुझाव परिसीमन आयोग को दें। बड़ी ग्राम पंचायतों को नगर परिषद में बदलने के प्रस्ताव भी दें।
नर्मदापुरम संभाग
-विधायक अपने संभाग के प्रभारी एसीएस को क्षेत्र के 5-5 प्रमुख बड़े निर्माण कार्यों सहितअन्य प्रस्ताव बनाकर दें। -जनप्रतिनिधि जनता के बीच जाएं और उनसे जनकल्याण पर्व व अभियान के उद्देश्यों, लक्ष्यों के बारे में व्यक्तिश: जानकारी लें। -सोहागपुर विधायक की माखननगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का स्वास्थ्य केंद्र में उन्नयन कर 50 बेड की मांग पर पीएस स्वास्थ्य को कार्रवाई के निर्देश। बनखेड़ी में आइटीआइ की मांग पर अधिकारियों को कार्रवाई करने के लिए कहा। सोहागपुर एवं माखननगर के साथ अन्य विभागों के नए कार्यालय भवन के निर्माण के लिए 10 करोड़ की मांग पर पीएस को कार्रवाई के निर्देश।