scriptमहंगी हो सकती है बिजली, मिडिल क्लास को बड़ा झटका लगने की उम्मीद | Expensive Electricity in madhya pradesh may happen soon | Patrika News
भोपाल

महंगी हो सकती है बिजली, मिडिल क्लास को बड़ा झटका लगने की उम्मीद

Expensive Electricity: मध्य प्रदेश के मिडिल क्लास को भारी झटका लग सकता है। बिजली कंपनियों ने बिजली दरों को लेकर बदलाव की सिफारिश की है।

भोपालJan 05, 2025 / 05:09 pm

Akash Dewani

Electricity News
Expensive Electricity: मध्य प्रदेश के मिडिल क्लास को बड़ा झटका लग सकता है। ऐसा इसलिए क्योंकि बिजली कंपनियों ने बिजली दरों में बदलाव को लेकर मध्य प्रदेश विद्युत नियामक आयोग से 2 अहम सिफारिश की है। सिफारिश में पहले बिजली कंपनियों ने मांग की है कि 151-300 यूनिट तक की खपत वाला स्लैब को खत्म किया जाए। इससे करीब 25 लाख से उपभोक्ताओं पर सीधा असर पड़ेगा।
दूसरी सिफारिश में उन्होंने टाइम ऑफ डे टैरिफ (TOD Tariff) लागू करने की बात कही है जिससे मिडिल क्लास की जेब बिजली बिल भरते समय और खाली हो जाएगी। आयोग ने बिजली कंपनियों के इन प्रस्तावों को लेकर 24 जनवरी तक आपत्तियां मांगी है। इन प्रस्तावों को लेकर चर्चा 11-15 फरवरी के बीच की जाएगी।
यह भी पढ़ें
एमपी में बढ़ सकती है Exam Fees, कर्मचारी चयन मंडल जल्द ले सकता है फैसला

क्या है टाइम ऑफ डे टैरिफ?

टाइम ऑफ डे टैरिफ एक गतिशील प्राइसिंग स्ट्रक्चर है जो दिन के समय के आधार पर बिजली की लागत को समायोजित करती है। यह पारंपरिक फ्लैट-रेट टैरिफ से अलग है, जो बिजली के उपयोग के समय की परवाह किए बिना एक निश्चित कीमत वसूलता है। आसान भाषा में, बिजली की खपत का शुल्क दिन और समय के हिसाब से अलग-अलग हो सकता है। दिन के समय बिजली खपत पर छूट दी जा सकती है, जबकि पीक आवर्स, जैसे सुबह और शाम के समय, बिजली महंगी हो सकती है।
यह भी पढ़ें
प्रशासन ने उठाया बड़ा कदम, जमीन की ‘रजिस्ट्री’ व ‘नामांतरण’ पर लगी रोक

टाइम ऑफ डे लागू करने से कितनी महंगी होगी बिजली

अगर बिजली कंपनियों के इस प्रस्ताव को स्वीकार कर टाइम ऑफ डे टैरिफ को लागू कर दिया गया तो 10 किलोवॉट से अधिक खपत वाले 11 लाख उपभोक्ताओं के पीक आवर्स में बिजली दरों में 20% की बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है। यह प्रदेश के छोटे और माध्यम वर्ग के लोगों के लिए चिंता का विषय है। हालांकि, इस प्रस्ताव पर चर्चा के लिए उपभोक्ताओं को नियामक आयोग के पास अपनी आपत्तियां दर्ज कराने का मौका दिया गया है।

Hindi News / Bhopal / महंगी हो सकती है बिजली, मिडिल क्लास को बड़ा झटका लगने की उम्मीद

ट्रेंडिंग वीडियो