scriptकेबल स्टे ब्रिज के साथ ही एमपी को विकास की रफ्तार देगा ये नया प्रोजेक्ट, तेजी से हो रहा काम | Cable stay bridge widening of kaliyasot river bridge will speed up the development of MP | Patrika News
भोपाल

केबल स्टे ब्रिज के साथ ही एमपी को विकास की रफ्तार देगा ये नया प्रोजेक्ट, तेजी से हो रहा काम

मनीषा से चूनाभट्टी केबल ब्रिज व दानिशकुंज कलियासोत ब्रिज का निर्माण, वेटलैंड अथॉरिटी की रोक से अटके 60 करोड़ रुपए के हैं प्रोजेक्ट पर प्रभारी बोले दोनों प्रोजेक्ट्स पर तेजी से हो रहा है काम, यहां जानें क्या है वर्तमान स्थिति…

भोपालJan 07, 2025 / 10:30 am

Sanjana Kumar

MP News
राजधानी को रफ्तार के लिए तय ब्रिज आपत्तियों में उलझ रहे हैं। मनीषा मार्केट से चूनाभट्टी काली मंदिर तक शाहपुरा तालाब पर प्रस्तावित केबल स्टे ब्रिज के लिए पर्यावरणीय मंजूरी आपत्तियों में उलझ गई। इसी तरह की स्थिति कलियासोत नदी पर दानिश कुंज ब्रिज के चौड़ीकरण पर भी है। तीन माह बीतने के बावजूद पर्यावरणीय अनुमति नहीं मिली है। ऐसे में 60 करोड़ रुपए के बड़े प्रोजेक्ट पर काम शुरू नहीं हो पाया है।

डेढ़ साल से आपत्तियां

वीआइपी रोड सिक्सलेन प्रोजेक्ट करीब डेढ़ साल से आपत्ति में है। केंद्रीय वेटलैंड की आपत्ति के बाद एमपीआरडीसी ने इस पर काम पूरा करने की योजना ही बंद कर दी। इस प्रोजेक्ट से मौजूदा रोड से समानांतर चौड़ी नई रोड बनाना है। बड़ा तालाब वेटलैंड होने से ये आपत्ति लगी।

मनीषा मार्केट-चूनाभट्टी केबल ब्रिज


लागत 60 करोड़
चौड़ाई 15 मीटर
लंबाई 1.20 किमी
यात्री 1.50 लाख वाहनों की आवाजाही

स्थिति: एक साल पहले से ये तय है। इसपर पर्यावरणीय नियमों के उल्लंघन मामले में शिकायत हुई। पर्यावरणीय एजेंसी के पास मंजूरी का आवेदन दिया, तीन माह बाद भी कोई निर्णय नहीं।

दानिशकुंज-कलियासोत ब्रिज चौड़ीकरण


लागत 5 करोड़
चौड़ाई 15 मीटर
लंबाई 70 किमी
यात्री 01 लाख से अधिक वाहनों की आवाजाही

स्थिति: कलियासोत नदी पर तय ब्रिज के लिए पिछले साल बजट में राशि मंजूर। नए वित्तवर्ष में राशि लैह्रश्वस हो जाएगी, लेकिन काम शुरू करने पर्यावरणीय आपत्ति का निराकरण नही

इसलिए जरूरी

मनीषा से चूनाभट्टी का केबल ब्रिज शाहपुरा से चूनाभट्टी को एक करेगा, कोलार रोड सिक्सलेन तक शाहपुरा, गुलमोहर तक की आवाजाही आसान होगी। अभी ट्रैफिक बढ़ने से पीक अवर्स में जाम लगता है।
दानिशकुंज कलियासोत ब्रिज चौड़ीकरण से रोहित नगर से लेकर शाहपुरा की ओर से आने वाले ट्रैफिक की पीक अवर्स में बॉटल नेक की स्थिति और यहां बढ़ रही आबादी के बीच तेज गति से कोलार तथा सिक्सलेन तक पहुंचने में ये मददगार है।

पश्चिमी बायपास पर खतरा

पश्चिमी बायपास से शहर को औबेदुल्लागंज के पास से खजूरी के पास से इंदौर रोड से जोडऩे की योजना भी अटक रही है।

दोनों प्रोजेक्ट्स पर तेजी से हो रहा है काम

हमारे दोनों प्रोजेक्ट पर काम तेज है। आपत्तियों का जल्द ही निराकरण करवाएंगे और काम शुरू करेंगे। दोनों में कोई बड़ा पर्यावरणीय नुकसान नहीं है, उलटा ये लाभकारी होगा।
-केपीएस राणा, प्रभारी, इएनसी पीडब्ल्यूडी

ये भी पढ़ें: ‘सौरभ और नरोत्तम मिश्रा से कनेक्शन का खुलासा जरूरी’


Hindi News / Bhopal / केबल स्टे ब्रिज के साथ ही एमपी को विकास की रफ्तार देगा ये नया प्रोजेक्ट, तेजी से हो रहा काम

ट्रेंडिंग वीडियो