scriptदिल्ली के फेमस कैफे मालिक ने पत्नी से की फोन पर बात और कर ली आत्महत्या, ये रही वजह | Delhi's famous cafe owner talked to his wife on phone and committed suicide | Patrika News
राष्ट्रीय

दिल्ली के फेमस कैफे मालिक ने पत्नी से की फोन पर बात और कर ली आत्महत्या, ये रही वजह

Woodbox Cafe Puneet Khurana: मृतक के परिवार का आरोप है कि पुनीत अपनी पत्नी से चल रहे तलाक के मामले से परेशान था।

नई दिल्लीJan 01, 2025 / 12:21 pm

Anish Shekhar

Delhi News: दिल्ली में एक व्यवसायी ने अपनी पत्नी से चल रहे तलाक के मामले के बीच कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान पुनीत खुराना के रूप में हुई है। यह घटना मंगलवार शाम को दिल्ली के मॉडल टाउन इलाके में हुई। पुलिस के मुताबिक, व्यक्ति ने अपने घर में फांसी लगाकर जान दे दी। मृतक के परिवार का आरोप है कि पुनीत अपनी पत्नी मनिका जगदीश पाहवा से चल रहे तलाक के मामले से परेशान था। परिवार के मुताबिक, घटना से पहले पुनीत ने अपनी पत्नी से आखिरी बार फोन पर बात की थी और बातचीत उनके बेकरी व्यवसाय के बारे में थी, जिसमें पुनीत और उनकी पत्नी भागीदार हैं।
पुनीत के परिवार ने आरोप लगाया है कि फोन पर बातचीत के दौरान पुनीत की पत्नी ने कहा कि वह चल रहे तलाक के मामले के बावजूद उसे व्यवसाय से अलग नहीं कर सकता। पुलिस ने पुनीत का फोन भी बरामद कर लिया है और इस मामले में उसकी पत्नी से पूछताछ करेगी। पुलिस आरोपों की जांच कर रही है। इस मामले में और जानकारी का इंतजार है।

अतुल सुभाष अत्महत्या जैसी घटना

यह मामला हाल ही में बेंगलुरु में हुए एक तकनीकी विशेषज्ञ अतुल सुभाष की आत्महत्या के मामले से मिलता-जुलता है। एक निजी फर्म के 34 वर्षीय उप महाप्रबंधक ने दिसंबर में आत्महत्या कर ली थी। उन्होंने 24 पन्नों का एक सुसाइड नोट छोड़ा था, जिसमें उन्होंने अपनी पत्नी और उसके रिश्तेदारों पर उत्पीड़न का आरोप लगाया था। पीड़ित के अनुसार, उसकी पत्नी और उसके परिवार ने उसके खिलाफ कई झूठे मामले दर्ज कराए थे।
उन्होंने लिखा, “मैं जितना अधिक मेहनत करूंगा और अपने काम में बेहतर होता जाऊंगा, उतना ही अधिक मुझे और मेरे परिवार को परेशान किया जाएगा और जबरन वसूली की जाएगी और पूरी कानूनी व्यवस्था मेरे उत्पीड़कों को प्रोत्साहित करेगी और उनकी मदद करेगी… अब, मेरे जाने के बाद, कोई पैसा नहीं होगा और मेरे बूढ़े माता-पिता और मेरे भाई को परेशान करने का कोई कारण नहीं होगा। मैंने भले ही अपने शरीर को नष्ट कर दिया हो, लेकिन इसने वह सब कुछ बचा लिया है, जिस पर मैं विश्वास करता हूं।” कुछ दिनों बाद, सुभाष की पत्नी निकिता सिंघानिया और उनकी मां और भाई को गिरफ्तार कर लिया गया और 14 दिन की जेल भेज दिया गया।

Hindi News / National News / दिल्ली के फेमस कैफे मालिक ने पत्नी से की फोन पर बात और कर ली आत्महत्या, ये रही वजह

ट्रेंडिंग वीडियो