scriptनये साल में रफ्तार पकड़ेगा एमपी का ये शहर, खत्म होगा लंबा इंतजार, मिलेंगी कई सौगात | Development in MP bhopal New flyovers new flights new railway medical facilities will start in Bhopal in the new year | Patrika News
भोपाल

नये साल में रफ्तार पकड़ेगा एमपी का ये शहर, खत्म होगा लंबा इंतजार, मिलेंगी कई सौगात

Development in 2025 in MP: नये साल का आगाज कड़ाके की ठंड और कोहरे के साथ हो गया है। मध्य प्रदेशवासियों ने गर्मजोशी से 2025 का स्वागत किया। 2025 मध्य प्रदेश के लिए खुशियां लाने वाला है। वहीं प्रदेश की राजधानी भोपाल के लिए ये साल खास रहने वाला है, यहां इस नये साल में 3 नये प्रोजेक्ट कम्प्लीट होंगे और लोगों के रोजाना की लाइफ को आसान बनाएंगे…यहां जानें रेलवे, एयरलाइंस, मेडिकल तक आपको क्या-क्या मिलेगी सौगात….

भोपालJan 01, 2025 / 12:12 pm

Sanjana Kumar

Development News
Development in 2025 in MP: नये साल की शुरुआत मध्य प्रदेशवासियों के लिए कई सौगात लाने वाली है। खास तौर पर राजधानी भोपाल के लिए ये साल खास रहने वाला है। इस साल 2025 में एक साथ तीन-तीन प्रोजेक्ट पूरे हो रहे हैं, जिनसे शहरवासियों की रोजाना की लाइफ आसान होगी। शहर के विकास को रफ्तार देने वाले ये प्रोजेक्ट कौन-कौन से हैं, कब मिलेंगी इनकी सौगात?
Flyovers

जनवरी में शुरू हो जाएगा जीजी फ्लाई ओवर

गणेश मंदिर से एमपी नगर के बीच बने जीजी फ्लाईओवर को जनवरी में ही आमजन के लिए शुरू कर दिया जाएगा। 148 करोड़ की लागत से बने जीजी फ्लाई ओवर राजधानी भोपाल का सबसे लंबा फ्लाईओवर है। इसकी लंबाई 2734 मीटर है। लोड और लाइट टेस्टिंग हो चुकी है। वहीं गायत्री मंदिर के पास भी निर्माण कार्य पूरा हो चुका है।
इस फ्लाईओवर के बनने का सबसे बड़ा फायदा ये होगा कि वल्लभ भवन चौराहे और गायत्री मंदिर से गणेश मंदिर तक मौजूदा रोड का 60 फीसदी ट्रैफिक फ्लाईओवर से होकर गुजर जाएगा। इससे बोर्ड ऑफिस चौराहा, व्यापमं चौराहा, प्रगति और मानसरोवर चौराहों पर ट्रैफिक का दबाव कम हो जाएगा। इस रूट पर दिनभर में 50 हजार से ज्यादा वाहनों की आवाजाही होती है। लेकिन फ्लाईओवर शुरू होने से 30 हजार वाहनों का ट्रैफिक जीजी फ्लाई ओवर से होकर गुजर जाएगा।

5 लाख की आबादी को जाम से मिलेगी मुक्ति

कोलार गेस्ट हाउस तिराहे से गोल जोड़ तक 15 किमी लंबी कोलार 6 लेन बनकर तैयार है। ये भोपाल की पहली सीसी 6 लेन सड़क है, जो 300 करोड़ की लागत से बनकर तैयार हुई है। इस सड़क पर पार्किंग जोन भी बनाए गए हैं। कोलार क्षेत्र में आने वाले वाहनों के लिए चूना भट्टी चौराहै, भोज यूनिवर्सिटी और फाइन एवेन्यू में पार्किंग बनाई गई है। इस रोड के बनने से कोलार और इससे जुड़ी कॉलोनियों की करीब 5 लाख आबादी को ट्रैफिक जाम से मुक्ति मिल जाएगी। फरवरी के बाद इसे जल्द ही शुरू कर दिया जाएगा।

एम्स से सुभाष नगर तक दौड़ेगी मेट्रो

bhopal Metro
राजधानी भोपाल में नये साल में भोपाल मेट्रो के पहले चरण के 6.2 किमी लंबे प्रायोरिटी रूट पर मेट्रो दौड़ती नजर आएगी। एम्स से सुभाष नगर तक सभी 8 स्टेशनों का भी काम लगभग पूरा होने को है। जून 2025 तक इस रूट पर कमर्शियल रन शुरू किया जाना है। इस सेक्शन में सभी 293 स्पान लॉन्च किए जा चुके हैं। अगले दो महीने में इस ट्रैक को लोड टेस्ट और इलेक्ट्रिकल टेस्ट भी कर लिया जाएगा।

इन नये प्रोजेक्ट्स पर शुरू होगा काम

राजधानी भोपाल के विकास को रफ्तार देने वाले कई प्रोजेक्ट्स पूरे हो गए हैं, तो कई नये प्रोज्क्ट पर काम शुरू हो जाएगा। इस नये साल में एक साथ तीन नए फ्लाईओवर के प्रोजेक्ट्स पर काम शुरू हो जाएगा…

44.41 करोड़ की लागत से तैयार होगा व्यापमं चौराहा 4 लेन फ्लाईओवर


बता दें कि बोर्ड ऑफिस चौराहा से न्यू मार्केट जाने और न्यू मार्केट से आने वाली दोनों सड़कों के लिए 4 लेन फ्लाईओवर का काम शुरू हो जाएगा। ये फ्लाईओवर 44.41 करोड़ रुपए की लागत से बनकर तैयार होगा। इस प्रोजेक्ट के पूरे होने से जहां ट्रैफिक जाम की परेशानी दूर होगी, वहीं यहां आए दिन होने वाले सड़क हादसों में कमी आएगी।

तैयार होगा फंदा 4 लेन फ्लाईओवर


भोपाल-देवास रोज और भोपाल बायपास जंक्शन पर फंदा में भी 4 लेन फ्लाईओवर बनकर तैयार होगा। ये बैरागढ़ में बन रहे फ्लाईओवर से 3 किलोमीटर आगे तैयार होगा। इसके बनने से जहां ट्रैफिक जाम से राहत मिलेगी, वहीं सड़क हादसों को रोकने में भी मदद मिलेगी।

28.37 करोड़े की लागत से तैयार होगा सूखी सेवनिया 4 लेन फ्लाईओवर


राजधानी भोपास से विदिशा रोड जंक्शन पर सूखी सेवनिया के पास 4 लेन फ्लाईओवर तैयार होगा। काम शुरू होने का बाद ये डेढ़ साल में बनकर तैयार हो जाएगा। इस फ्लाईओवर के बनने से भोपाल बायपास पर लगने वाले जाम की परेशानी दूर होगी। वहीं यहां आए दिन होने वाले सड़क हादसों में कमी आएगी।

वन विहार में आएंगे नए मेहमान


नये साल में भोपाल के वन विहार नेशनल पार्क में इस साल टूरिस्ट को गुजरात से आए शेर, रीवा से आए ब्लैक और व्हाइट बक और बायसन का नया जोड़ा देखने को मिलेगा।

रातापानी टाइगर रिजर्व में शुरू होंगी 3 नई सफारी


राजधानी भोपाल के हाल ही में वाकणकर टाइगर रिजर्व घोषित हुए रातापानी अभ्यारण्य में नये साल में 3 नई टाइगर सफारी शुरू होंगी। कोलार रोड के झिरी गेट और औबेदुल्लागंज के आगे गिन्नौरी गेट के बाद जनवरी में ही वाइल्ड लाइफ लवर्स को ये सौगात मिलेगी।
tiger Safari

ऑनलाइन कर सकेंगे सफारी बुकिंग


रेहटी रोज का करमई गेट, नर्मदापुरम रोद का बरखेडा़ गेट और जबलपुर रोज का घोड़ा पछाड़ गेट से आप सफारी का मजा ले सकेंगे। सफारी के लिए ऑनलाइन बुकिंग शुरू की जाएगी।

सेवन वंडर्स का ट्रैक तैयार

इसके साथ ही रातापानी टाइगर रिजर्व में सेवन वंडर्स गिनौरगढ़ किला, भीमबैठका, रणभैंसा, रॉक पेंटिंग, कैरी महादेव एंड ऊं वैल, देलावाड़ी सनसेट, क्रोकोडाइल साइटिंग के साथ ही झोलियापुर बर्ड वॉचिंग के लिए भी यहां ट्रैक बनकर तैयार है।

रेलवे की बड़ी सौगात


नये साल में रेलवे के लिए राहत भरी खबर ये है कि यहां शहर का 5वां स्टेश शुरु हो जाएगा। फरवरी में यह शुरू होगा। इसके शुरू होने से 15 से ज्यादा ट्रेनों के हाल्ट यहां होंगे। अधिकारियों का कहना है कि जनवरी में इसका काम पूरा होने के बाद रेल मंत्रालय ट्रेनों के हाल्ट को लेकर नोटिफिकेशन जारी करेगा और निशातपुरा रेलवे स्टेशन शुरू हो जाएगा।

चार शहरों के लिए नई फ्लाइट्स


राजधानी के राजाभोज इंटरनेशनल एयरपोर्ट से चार शहरों बेंगलुरू, हैदराबाद, दिल्ली और मुंबई के लिए नई फ्लाइट्स शुरू हो जाएंगी। ये फ्लाइट्स नई एयरलाइन्स एअर इंडिया एक्सप्रेस शुरू कर रही है। कंपनी ने एयरपोर्ट प्रबंधन से ऑफिस के लिए स्पेस की मांग की थी, जो हाल ही में कंपनी को दे दिया गया है। जिम्मेदारों का कहना है कि जीएसटी समेत अन्य भुगतान होते ही कंपनी अपना ऑफिस शुरू कर देगी। इसके बाद ही चार शहरों के लिए नई फ्लाइट सुविधा शुरू की जाएगी।

अप्रैल से एक छत के नीचे आएंगे निगम के कई दफ्तर


नये साल में निगम का मुख्यालय बनकर तैयार हो जाएगा। लिंक रोड 2 पर बन रहे निगम मुख्यालय का 90 फीसद काम पूरा हो चुका है। 65 करोड़ की लागत से बन रहा ये मुख्यालय जनवरी में पूरी तरह से बनकर तैयार हो जाएगा। इसके बाद इसका इंटीरियर वर्क शुरू होगा, जो अप्रैल तक पूरा हो जाएगा। तब शहर में इधर-उधर संचालित किए जा रहे नगर निगम के 10 ऑफिस मुख्यालय में शिफ्ट होना शुरू हो जाएंगे। एक छत के नीचे सभी निगम कार्यालय शुरू होने से आमजन को इधर-उधर भटकना नहीं पड़ेगा।

हेल्थ सेक्टर में मिलेंगी कई सुविधाएं

development in Health Sector
  • एम्स में गंभीर बीमारियों से जूझ रहे बच्चों के लिए सर्जरी और मेडिसिन की सुविधा बढ़ाई जाएंगी। इसके तहत यहां 99 करोड़ रुपए की लागत से एपेक्स पीडियाट्रिक सेंटर तैयार होगा।
  • सेंट्रल ओपीडी ब्लॉक बनाया जाएगा। इसका बड़ा फायदा ये होगा कि यहां आने वाले मरीजों को इलाज से लेकर जांच तक की सभी सुविधाएं एक ही छत के नीचे मिलेंगी।
  • सेंट्रल इंडिया का पहला हाइब्रिड कार्डियक ऑपरेटिंग रूम भी यहां बनकर तैयार होगा।
    -बीपी-शुगर की नए सिरे से परिभाषा और पैमाने तय करने के लिए रिसर्च भी यहां शुरू होगा।
  • ब्रेस्ट और सर्वाइकल कैंसर पर रिसर्च भी यहां शुरू होगी।
  • हमीदिया अस्पताल के साथ ही सुल्तानिया अस्पताल में भी कई सुविधाएं शुरू होंगी।
ये भी पढ़ें: पत्रिका पड़ताल में बड़ा खुलासा, सौरभ शर्मा पर सरकार मेहरबान, कौड़ियों के भाव दी जमीन

Hindi News / Bhopal / नये साल में रफ्तार पकड़ेगा एमपी का ये शहर, खत्म होगा लंबा इंतजार, मिलेंगी कई सौगात

ट्रेंडिंग वीडियो