scriptRia Dabi-Tina Dabi Promotion: दो सगी बहनों का एक साथ प्रमोशन, इन 28 IAS को मिला नए साल का तोहफा | Ria Dabi Tina Dabi Promotion together 28 IAS got new year gift | Patrika News
जयपुर

Ria Dabi-Tina Dabi Promotion: दो सगी बहनों का एक साथ प्रमोशन, इन 28 IAS को मिला नए साल का तोहफा

Ria Dabi-Tina Dabi Promotion: राजस्थान सरकार ने दो सगी IAS बहनों का एक साथ प्रमोशन कर नए साल का तोहफा दिया है।

जयपुरJan 01, 2025 / 11:47 am

Lokendra Sainger

RIA AND TINA DABI PROMOTION
play icon image

RIA AND TINA DABI PROMOTION

Rajasthan 28 IAS Promotion: भजनलाल सरकार ने नए साल की शुरुआत में आईएएस और आईपीएस अधिकारियों का प्रमोशन कर बड़ा तोहफा दिया है। ऐसे में सगी बहन बाड़मेर कलेक्टर टीना डाबी और राजस्थान कैडर की आईएएस रिया डाबी को भी एक साथ पदोन्नति मिली है। सरकार ने टीना डाबी को कनिष्ठ प्रशासनिक वेतन शृंखला में पदोन्नत किया है। जबकि रिया डाबी को कनिष्ठ वेतन शृंखला से वरिष्ठ वेतन शृंखला में पदोन्नत किया गया है।
दरअसल, राजस्थान सरकार ने 28 आइएएस और 45 आइपीएस और 29 भारतीय वन सेवा के अधिकारियों का प्रमोशन किया है। रिया डाबी 2021 बैच की आईएएस अधिकारी है और उन्होंने 15वीं रैंक हासिल की थी। ट्रेनिंग के बाद उन्हें पहली पोस्टिंग अलवर में मिली थी। जिसके बाद भजनलाल सरकार ने उदयपुर तबदला कर दिया था।
प्रदेश की चर्चित आईएएस टीना डाबी का सरकार ने प्रमोशन किया है। उन्होंने 22 साल की उम्र में यूपीएससी परीक्षा में ऑल इंडिया रैंक 1 हासिल की थी। साथ ही आईएएस ट्रेनिंग के दौरान भी बेस्ट ट्रेनी ऑफिसर का अवॉर्ड भी जीता। वे राजस्थान कैडर 2016 बैच की आईएएस अधिकारी हैं। फिलहाल टीना बाड़मेर में पोस्टेड है।
यह भी पढ़ें

नए साल में 28 IAS, 45 IPS और 29 IFS को मिला प्रमोशन का तोहफा, यहां देखें पूरी लिस्ट

28 IAS का हुआ प्रमोशन

IAS: प्रवीण गुप्ता, भास्कर आत्माराम सावंत अबोव सुपरटाइम वेतन शृंखला से मुख्य सचिव वेतन शृंखला में पदोन्नत हुए हैं। मंजू राजपाल और देबाशीष पृष्टी अबोव सुपरटाइम वेतन शृंखला में, कुमारपाल गौतम, विश्राम मीणा सुपरटाइम में, ओम प्रकाश कसेरा, रुक्मणि रियार, सिद्धार्थ सियाग, हिमांशु गुप्ता, नमित मेहता, टीकमचंद बोहरा, हरजीलाल अटल चयन वेतन शृंखला में पदोन्नत हुए हैं।
टीना डाबी, अतहर आमिर उल शफी खान (प्रोफार्मा पदोन्नति), जसमीत सिंह संधू, डॉ. अमित यादव, प्रताप सिंह, डॉ. मंजू, डॉ. रविन्द्र गोस्वामी, रोहिताश्व सिंह तोमर, अर्तिका शुक्ला को कनिष्ठ प्रशासनिक वेतन शृंखला में पदोन्नत किया है। गौरव बुडानिया, रिया डाबी, रविकुमार, आव्हाद निवृत्ती सोमनाथ, जुईकर प्रतीक चंद्रशेखर, सालुखे गौरव रविन्द्र को कनिष्ठ वेतन शृंखला से वरिष्ठ वेतन शृंखला में पदोन्नत किया है।

Hindi News / Jaipur / Ria Dabi-Tina Dabi Promotion: दो सगी बहनों का एक साथ प्रमोशन, इन 28 IAS को मिला नए साल का तोहफा

ट्रेंडिंग वीडियो