script64 वीं नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप में निशाना साधेंगे देशभर के खिलाड़ी | 64th National Shooting Championship starts from 25th November | Patrika News
भोपाल

64 वीं नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप में निशाना साधेंगे देशभर के खिलाड़ी

25 नवंबर से शुरू होगी 50 मीटर शूटिंग चैंपियनशिप

भोपालNov 20, 2021 / 10:24 am

Subodh Tripathi

64th National Shooting Championship starts from 25th November

64th National Shooting Championship starts from 25th November

भोपाल. 64 वीं राष्ट्रीय रायफल शूटिंग चैंपियनशिप का आयोजन मध्यप्रदेश शूटिंग अकादमी की बिशनखेड़ी स्थित शूटिंग रेंज में किया जा रहा है। 25 नवंबर से आयोजित होने वाली इस चैंपियनशिप में देशभर के शूटिंग खिलाड़ी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। जिसको लेकर विशेष रूप से तैयारियां भी चल रही है। जिसके तहत निशानेबाजों ने डस्टिंग (रेंज की टेस्टिंग) शुरू कर दी है। इस अवसर पर खेल और युवा कल्याण मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया और खेल विभाग के अधिकारी भी उपस्थित रहे।


4 हजार से अधिक खिलाड़ी होंगे शामिल
भोपाल में आयोजित होने वाली इस चैंपियनशिप में देशभर के करीब 4 हजार से अधिक शूटिंग खिलाड़ी शामिल होने जा रहे हैं। 25 नवंबर से प्रारंभ होने वाली यह प्रतियोगिता 10 दिसंबर तक चलेगी। इस चैंपियनशिप का आयोजन खेल विभाग और नेशनल रायफल एसोसिएशन ऑफ इंडिया (एनआरएआई) के संयुक्त तत्वावधान में किया जा रहा है। विभाग ने चैंपियनशिप की सभी तैयारियां पूर्ण कर ली है। चैंपियनशिप में प्रदर्शन करने के लिए खिलाड़ी रेंज टेस्टिंग के तहत निशाने साधकर अभ्यास भी कर रहे हैं।


खिलाडिय़ों को वर्ल्ड क्लास सुविधाएं
इस चैंपियनशिप में शामिल होने वाली खिलाडिय़ों को वर्ल्ड क्लास सुविधाएं मिलेंगी, इसको लेकर खेल मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने अधिकारियों को भी निर्देशित किया है कि चैंपियनशिप में बेहतर प्रदर्शन के लिए कोई कसर बाकी नहीं रहना चाहिए। उन्होंने कहा-खिलाडिय़ों को विश्व स्तरीय सुविधाएं प्रदान की जा रही है। यह हमारे लिए गौरव की बात है।


इंटरनेशनल सुविधाओं से लैस है अकादमी
शूटिंग अकादमी इंटरनेशनल सुविधाओं से लैस है। यहां इंटर नेशनल स्पर्धाओं के तहत डोप टेस्ट रूम, मेडिकल रूम, प्लेयर्स लॉबी, कांफ्रेंस रूम, जिम हॉल व अत्याधुनिक डॉयनिंग हॉल व किचन का निर्माण किया गया है। नई बिल्डिंग पूरी तरह से ग्रीन बिल्डिंग कॉन्सेप्ट पर तैयार की गई है। जिसमें वाटर रिचार्ज, लेण्ड स्केपिंग व पौधरोपण भी किए गए हैं।

हबीबगंज-बरखेड़ा रेलवे लाइन शुरू, अब रोज दौड़ेंगी 114 ट्रेनें


50 मीटर में बनाई है 50 लेन
शूटिंग खेल को प्रोत्साहन देने के लिए 2015 में शूटिंग रेंज के विस्तार का निर्णय लिया था, जिसके बाद मप्र राज्य शूटिंग अकादमी गोरा गांव भोपाल में 37.16 एकड़ भूमि पर स्थापित की। इस अकादमी में 50 मीटर शूटिंग रेंज और ट्रेप एंड स्कीट की तीन रेंज निर्मित की गई है। 50 मीटर रेंज में 50 लेन तैयार की गई है। यह विश्व स्तरीय शूटिंग रेंज है, इसे हाई परफार्मेंस सेंटर के रूप में डेवलप किया है। यहां नेशनल रायफल प्रतियोगिता 50 तथा 10 मीटर रेंज पर आयोजित होगी।

Hindi News / Bhopal / 64 वीं नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप में निशाना साधेंगे देशभर के खिलाड़ी

ट्रेंडिंग वीडियो