रविवार को शुरू होकर इसी पर खत्म होगा सावन माह
25 जुलाई से 22 अगस्त तक रहेगा सावन, तिथि क्षय होने के कारण 29 दिन का होगापड़ेंगे 4 सोमवार, भगवान शिव की होगी आराधना
रविवार को शुरू होकर इसी पर खत्म होगा सावन माह
भीलवाड़ा।
हिंदू पंचाग के अनुसार गुरू पूर्णिमा के अगले दिन से सावन महीने की शुरुआत होती है। इस बार सावन 25 जुलाई रविवार से शुरू होकर 22 अगस्त रविवार को ही समाप्त होगा। विशेष बात यह है कि इस बार सावन २९ दिन का ही होगा। इस बार सावन में ४ सोमवार पड़ेंगे। सावन में सभी सोमवार को व्रत रखने और भगवान शिव की पूजा का विधान है।
घनिष्ठा नक्षत्र और द्विपुष्कर योग में शुरू होगा सावन
पं. अशोक व्यास के अनुसार श्रावण-घनिष्ठा नक्षत्र और द्वि पुष्कर योग में सावन के पवित्र मास की शुरुआत हो रही है। 25 जुलाई को श्रावण मास की कृष्ण पक्ष की प्रतिपदा तिथि है। इस दिन शुभ आयुष्मान योग बन रहा है। चंद्रमा इस दिन मकर राशि में विराजमान रहेंगे। सावन मास इस बार २९ दिन का इसलिए है क्योंकि कृष्ण पक्ष की द्वितीया तिथि और शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि का क्षय है। कृष्ण पक्ष में छठ तिथि दो हो गई है, ऐसे में कृष्ण पक्ष तो पूरे 15 दिन का होगा, लेकिन शुक्ल पक्ष 14 दिन का ही रहेगा।
सावन का महत्व
व्यास ने बताया कि सावन माह भगवान शिव को अतिप्रिय है, इसलिए इस माह में शिवजी की विशेष पूजा-अर्चना की जाती है, उनका जलाभिषेक किया जाता है। पूरे सावन महिलाएं सुखी वैवाहिक जीवन और कुंवारी कन्या योग्य वर की प्राप्ति के लिए भगवान भोलेनाथ की विधिपूर्वक व्रत रखती हैं। पूरे सावन में भगवान शिव की पूजा विधि विधान से करने से सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती है।
Hindi News / Bhilwara / रविवार को शुरू होकर इसी पर खत्म होगा सावन माह