scriptराजस्थान के इस जिले के समाप्त होने पर लोगों ने भाजपा MLA से मांगा इस्तीफा, पूरे दिन बाजार रहे बंद | Shahpura district canceled people asked for resignation from BJP MLA bhilwara | Patrika News
भीलवाड़ा

राजस्थान के इस जिले के समाप्त होने पर लोगों ने भाजपा MLA से मांगा इस्तीफा, पूरे दिन बाजार रहे बंद

Rajasthan New District Canceled: जिले का दर्जा छीनने के विरोध में रविवार को स्वैच्छिक रूप से नगर के बाजार बंद रहे।

भीलवाड़ाDec 30, 2024 / 01:00 pm

Lokendra Sainger

shahpura district canceled

shahpura district canceled

Bhilwara News: राज्य कैबिनेट के शाहपुरा से जिले का दर्जा छीनने के विरोध में रविवार को स्वैच्छिक रूप से नगर के बाजार बंद रहे। लोगों के विरोध को देखते हुए कस्बे में विभिन्न जगहों पर पुलिस बल तैनात किया गया। सुबह से ही नगर के सभी बाजार बंद रहे। विभिन्न व्यापार मंडलों ने भी स्वैच्छिक रूप से बंद को पूर्ण समर्थन देते हुए अपने प्रतिष्ठान बंद रखे।
बालाजी की छतरी, कुंड गेट, रामद्वारा, त्रिमूर्ति चौराहा, कलिंजरी गेट सहित फूलिया गेट के चौराहों पर काफी मात्रा में पुलिस बल को तैनात किया गया। पुलिस व प्रशासन के अधिकारी लगातार नगर में गस्त करते रहे।
शाहपुरा जिला बचाओ संगठन समिति के वरिष्ठ कांग्रेस नेता रामेश्वर सोलंकी ने बताया कि शाहपुरा स्वैच्छिक बंद रखा गया जो पूर्णत: सफल रहा। दोपहर में त्रिमूर्ति चौराहे पर सर्वदलीय बैठक हुई। इसमें सर्व समिति से निर्णय लिया गया कि सोमवार को जिला कलक्टर को ज्ञापन सौंपा जाएगा।
शाहपुरा अभिभाषक संस्था की ओर से भी सुझाव प्राप्त हुआ है कि फैसले के विरोध में हाईकोर्ट में याचिका दायर की जाए। इस पर भी मंथन करेंगे। सुबह से ही कांग्रेस नेता नरेंद्र रेगर, पीसीसी सदस्य संदीप महावीर जीनगर, राजेंद्र चौधरी, पार्षद रमेश सेन, अविनाश शर्मा सहित बड़ी संख्या में लोग बाजार में निकले तथा लोगों से सहयोग की अपील की।
यह भी पढ़ें

70 साल पुरानी मांग पूरी हुई तो उसे छीना, जिला निरस्त होने पर बोले MLA; कहा- ‘सोते रहे तो जिला चला जाएगा’

पैदल मार्च निकाल आज देंगे ज्ञापन

शाहपुरावासियों ने त्रिमूर्ति चौराहे पर लामबंद होकर भजनलाल सरकार के विरोध में प्रदर्शन किया तथा जमकर नारे लगाए। भारतीय जनता पार्टी के विधायक से नैतिकता के आधार पर इस्तीफे की मांग की। सोमवार को पैदल मार्च कर ज्ञापन दिया जाएगा।

Hindi News / Bhilwara / राजस्थान के इस जिले के समाप्त होने पर लोगों ने भाजपा MLA से मांगा इस्तीफा, पूरे दिन बाजार रहे बंद

ट्रेंडिंग वीडियो