सामाजिक स्तर पर भी आयोजन कई समाज और सामाजिक संस्थाओं ने अपने स्तर पर आयोजन कर गुजरते साल को अलविदा कहा। वहीं नए साल का स्वागत किया। कुछ संस्थाओं ने धार्मिक स्थलों पर पूजा के साथ सादगी से नए साल का स्वागत किया। होटल-रेस्तरां से लेकर घरों में नए साल का स्वागत किया गया। केक काटे गए। बड़ों के पैर छुए तो हमउम्र को गले लगा बधाई दी।
बाजार में खास तरह से सजावट नए साल के मौके पर शहर में कई जगहों पर खास सजावट भी की गई थी। न्यू इयर स्पेशल केक खरीदने को लेकर शहर के सभी बेकरी शॉप पर लोगों की मौजूदगी रही। ऐसे में बेकरी शॉप्स के बाहर खास सजावट और रोशनी की गई थी।
अलर्ट रहा पुलिस-प्रशासन थर्टी फर्स्ट की पार्टी को लेकर देर रात तक शहरवासी घरों से बाहर रहे। ऐसे में किसी तरह का विवाद, घटना-दुर्घटना की आशंका को ध्यान में रखते हुए पुलिस-प्रशासन अलर्ट मोड पर रहा। शहर के चौराहों पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात था।