scriptBhilwara news : सेहत को लेकर शहरवासी सजग, मानव सेवा के लिए जुटाया खून | Bhilwara news: City residents are aware about their health, collected blood for human service | Patrika News
भीलवाड़ा

Bhilwara news : सेहत को लेकर शहरवासी सजग, मानव सेवा के लिए जुटाया खून

राजस्थान पत्रिका के भीलवाड़ा संस्करण का 26वां स्थापना दिवस: रक्तदान व चिकित्सा शिविर
महावीर इंटरनेशनल कनक व रक्तवीर दाधीच का सहयोग

भीलवाड़ाJan 03, 2025 / 11:34 am

Suresh Jain

Citizens are aware about their health, collected blood for human service

Citizens are aware about their health, collected blood for human service

Bhilwara news : राजस्थान पत्रिका के भीलवाड़ा संस्करण के 26वें स्थापना दिवस पर पत्रिका फेस्ट के तहत गुरुवार को चिकित्सा जांच एवं रक्तदान शिविर लगाया गया। इसमें शहरवासियों ने जबरदस्त उत्साह दिखाया। सेहत को लेकर लोग जागरूक दिखे। रक्तवीरों में दूसरों की जान बचाने का जज्बा साफ नजर आया। महावीर इंटरनेशनल कनक ने नेहरू उद्यान के बाहर चिकित्सा शिविर लगाया। रक्तवीर विक्रम दाधीच की ओर से गजाधर मानसिंहका धर्मशाला में थैलेसीमिया पीड़ित बच्चों के लिए रक्तदान शिविर लगाया। दोनों शिविरों में सुबह से उत्साह दिखा। पीडि़त मानवता की सेवा के लिए पत्रिका की पहल सराही गई।
उपहार पाकर खिलखिलाए थैलेसीमिया पीडि़त बच्चे

थैलेसीमिया पीडि़त बच्चों के लिए गुरुवार को स्टेशन के पास गजाधर मानसिंहका धर्मशाला में रक्तदान शिविर लगाया गया। शुरुआत समाजसेवी जगदीश मानसिंहका, पार्श्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर शास्त्रीनगर अध्यक्ष प्रवीण चौधरी, बालाजी मंदिर महंत आशुतोष शर्मा, आईसीएआई की रीजनल काउंसिल सदस्य निर्भीक गांधी, खाद्य सामग्री विक्रेता संघ अध्यक्ष अजीत लखवानी व रक्तवीर विक्रम दाधीच ने किया। पंडित आशुतोष शर्मा के साथ बच्चों ने भारत माता की जय व वंदेमातरम के नारे लगाए। रक्तदान-महादान की प्रेरणा दी। अतिथियों ने कहा कि रक्तदान से बढ़कर कोई दान नहीं है। अपना खून देकर जान बचाने वाला रक्तवीर कहलाता है। शिविर में बच्चों, युवा, महिलाओं ने रक्तदान किया। पांच घंटे के शिविर में आशीष पांचाल, किशन जाट, अनुपम सोनी, दिलशाद सिलावट, नरेश पारीक, सिद्धार्थ जैन, राकेश साहू, राजेश सिंघवी, कमलेश शर्मा, मदन अहीर, शांतिलाल अहीर, ओम प्रकाश अहीर, हनी चौबे, अजीत लखवानी, मंजू छीपा, जयश्री मनवाणी ने रक्त दिया। यह खून थैलेसीमिया पीड़ित बच्चों को चढ़ाया जाएगा। समर्पण फाउंडेशन के आलोक जाजू, मो.सलमान, संदीप जैन, अरुण यादव, शैलेंद्र चौधरी, सुरेश बंब का सहयोग रहा। थैलेसीमिया पीड़ित निकिता, मोहित, राजवीर, रोहित, जीशान, अंकित आदि ने रक्तदाताओं का आभार जताया। संस्था ने थैलेसीमिया पीडित बच्चों को उपहार दिए तो उनके चेहरे खिल उठे। पत्रिका के भीलवाड़ा संस्करण के संपादकीय प्रभारी अनिल सिंह चौहान ने रक्तदाताओं को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।
126 की नापी बीपी- शुगर, सेहत सुधार के लिए टिप्स

महावीर इंटरनेशनल कनक के सहयोग से चिकित्सा शिविर में सुबह सैर पर आने वाले लोगों की शुगर-बीपी मापी गई। घने कोहरे व तल्ख सर्दी के बावजूद सेहत को लेकर लोग जागरूक दिखे। शिविर शुरू होने से पहले लोगों की कतार लग गई। नर्सिंगकर्मियों ने लोगों की शुगर व बीपी जांची। परामर्श दिया। कनक के संरक्षक गौतम दुगड़ ने बताया कि लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने को शिविर लगाया। इसमें जिला स्वास्थ्य समिति ने 126 लोगों के निशुल्क ब्लड प्रेशर एवं ब्लड शुगर जांचा। सीएमएचओ डॉ. सीपी गोस्वामी, महावीर इंटरनेशनल की मंजू पोखरना एवं कनक अध्यक्ष दीपा सिसोदिया ने शुभारंभ किया। लोगों ने पत्रिका फेस्ट की सराहना की। बोले-फेस्ट में आमजन को मौका दिया जाता है, जो सराहनीय है। कनक सचिव सुमन दुगड़, विजया सुराणा, शिल्पा चौधरी, दिव्या बोरदिया उपस्थित थीं।

Hindi News / Bhilwara / Bhilwara news : सेहत को लेकर शहरवासी सजग, मानव सेवा के लिए जुटाया खून

ट्रेंडिंग वीडियो