scriptBhilwara news : नवाचारों के नाम रहा वर्ष 2024, शिक्षा विभाग में बने विश्व रेकॉर्ड | Bhilwara news: The year 2024 was in the name of innovations, world records made in the education department | Patrika News
भीलवाड़ा

Bhilwara news : नवाचारों के नाम रहा वर्ष 2024, शिक्षा विभाग में बने विश्व रेकॉर्ड

12 नवाचारों ने स्थापित किए नए आयाम
एक पेड़ मां के नाम अभियान व सूर्य नमस्कार में बनाया विश्व रेकॉर्ड

भीलवाड़ाJan 04, 2025 / 10:44 am

Suresh Jain

The year 2024 was in the name of innovations, world records were made in the education department

The year 2024 was in the name of innovations, world records were made in the education department

Bhilwara news : पिछले साल 2024 में शिक्षा विभाग ने कई नए नवाचारों के माध्यम से नए आयाम स्थापित किए है। इस दौरान शिक्षा विभाग ने पर्यावरण के क्षेत्र में एक पेड़ मां के नाम अभियान में 12 घंटे में 98 लाख 86 हजार 471 लोगों से 1 करोड़ 46 लाख 89 हजार 809 पौधे लगाकर विश्व रेकॉर्ड बनाया। इसी प्रकार सूर्य नमस्कार के सामूहिक अभियान में राज्य के 88 हजार स्कूलों के 1.14 करोड़ विद्यार्थियों सहित 1.33 करोड़ लोगों ने भाग लेकर विश्व रेकॉर्ड बनाया।
शिक्षा विभाग से मिले आकड़ों के अनुसार विभाग ने विद्यार्थियों के शैक्षिक विकास के लिए निदेशालय में सब्जेक्ट एक्सपर्ट ऑन कॉल संचालित किया। इसमें बोर्ड विद्यार्थियों को कठिन विषय पर मार्गदर्शन के लिए विषय विशेषज्ञों की टीम ने विद्यार्थियों की समस्या का समाधान किया। कक्षा 11 में विषय चयन में सहयोग के लिए डायल फ्यूचर कार्यक्रम चलाया गया। डिजिटल शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए मिशन स्टार्ट, स्कूल आफ्टर स्कूल, मिशन ज्ञान तथा डिजिटल स्टूडियो जैसे कार्यक्रम भी शुरू किए गए। शिक्षकों के लिए साप्ताहिक वेबिनार को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिली। उन्हें संबल प्रदान करने के लिए पीरामल वर्चुअल फील्ड सपोर्ट की शुरुआत की गई।
डिजिटल को मिला बढ़ावा

पिछले साल की उपलब्धियों में डिजिटल प्रवेशोत्सव एप, शाला स्वास्थ्य परीक्षण एप, अटल टिंकर प्रन्यौर कार्यक्रम तथा स्कूल इनोवेशन मैराथन जैसे कार्यक्रम शामिल रहे। बालिका स्कूलों में बालिका आत्मरक्षा प्रशिक्षण की कक्षाएं संचालित की गईं।
खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन

वर्ष 2024 की उपलब्धियों में शिक्षा विभाग के खेल क्षेत्र के प्रदर्शन भी उत्कृष्ट रहे। 68 वें स्कूल गेम्स में विभाग के विद्यार्थियों ने 5 स्वर्ण, 3 रजत तथा 10 कांस्य पदक जीते। नई नियुक्तियों की बात करें, तो शिक्षा विभाग ने पिछले वर्ष में व्याख्याताओं से लेकर सहायक कर्मचारियों के 13 हजार 331 अभ्यर्थियों को नियुक्तियां दीं, जबकि अतिरिक्त निदेशक से लेकर जमादार तक के 13 हजार 598 कार्मिकों की पदोन्नतियां की गई।

Hindi News / Bhilwara / Bhilwara news : नवाचारों के नाम रहा वर्ष 2024, शिक्षा विभाग में बने विश्व रेकॉर्ड

ट्रेंडिंग वीडियो