scriptBhilwara news : परीक्षा पर चर्चा में 11 फीसदी रजिस्ट्रेशन के साथ भीलवाड़ा 17वें पायदान पर | Bhilwara news: Bhilwara is at 17th position with 11% registration in discussion on examination | Patrika News
भीलवाड़ा

Bhilwara news : परीक्षा पर चर्चा में 11 फीसदी रजिस्ट्रेशन के साथ भीलवाड़ा 17वें पायदान पर

14 जनवरी है नामांकन की अंतिम तिथि

भीलवाड़ाJan 03, 2025 / 11:57 am

Suresh Jain

Bhilwara is at 17th position with 11% registration in discussion on examination

Bhilwara is at 17th position with 11% registration in discussion on examination

Bhilwara news : बोर्ड परीक्षाओं से पहले जनवरी में प्रस्तावित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम से ऑनलाइन जोड़ने के लिए विद्यार्थियों का पंजीकरण कराने में स्कूल रुचि नहीं दिखा रहे हैं। यहीं वजह है कि अभी तक पूरे प्रदेश में मात्र 14 प्रतिशत विद्यार्थियों का पंजीकरण हो पाया है। शिक्षा विभाग ने 40 प्रतिशत विद्यार्थियों को इससे जोड़ने का लक्ष्य तय कर रखा है। विभाग को 14 जनवरी से पहले पंजीकरण करने है। अभी स्कूलों में शीतकालीन अवकाश के चलते पंजीयन नहीं हो पा रहा है।
प्रधानमंत्री परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम के लिए विद्यार्थियों के रजिस्ट्रेशन में फिलहाल प्रदेश में अब तक मात्र 14 फीसदी विद्यार्थियों का ही रजिस्ट्रेशन हो पाया है। हालांकि, रजिस्ट्रेशन के लिहाज से भीलवाड़ा जिला प्रदेश में 17वें स्थान पर है। यहां 11 फीसदी विद्यार्थियों का नामांकन हो पाया है। प्रदेश में सिरोही 31.61 फीसदी नामांकन के साथ पहले स्थान पर है। जालोर जिला 3.28 फीसदी रजिस्ट्रेशन के साथ आखिरी पायदान पर है। यह रैंकिंग 33 जिलों के हिसाब से जारी की गई है।
कार्यक्रम के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू हो गई है। यह आठवां संस्करण है।

इस खास कार्यक्रम में शामिल होने के लिए स्टूडेंट्स, शिक्षक और अभिभावक ऑफिशियल वेबसाइट पर बेसिक डिटेल्स के जरिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। परीक्षा पर चर्चा जनवरी में होगा। अभी तारीख तय नहीं है। माना जा रहा है कि यह जनवरी के आखिरी हफ्ते में हो सकता है। कार्यक्रम नई दिल्ली में होगा। इसमें शामिल होने के लिए 14 जनवरी तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
34 लाख का है लक्ष्य

प्रदेश के सरकारी एवं निजी स्कूलों में 87 लाख 40 हजार 425 विद्यार्थियों का नामांकन है। इसमें से 40 प्रतिशत यानि 34 लाख 96 हजार 168 विद्यार्थियों का पंजीकरण करना है। अभी महज 14 प्रतिशत का पंजीकरण हो पाया है।
अवकाश के बाद आएगी तेजी

अभी स्कूलों में शीतकालीन अवकाश चल रहे है। इसके कारण पंजीयन नहीं हो पा रहा है, लेकिन स्कूलें खुलने के साथ ही इसमें तेजी आएगी। जिले में लगभग 10 हजार के करीब छात्रों का पंजीयन हुआ है।
– डॉ. रामेश्वर जीनगर, सीबीईओसुवाणा

Hindi News / Bhilwara / Bhilwara news : परीक्षा पर चर्चा में 11 फीसदी रजिस्ट्रेशन के साथ भीलवाड़ा 17वें पायदान पर

ट्रेंडिंग वीडियो