प्रधानमंत्री परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम के लिए विद्यार्थियों के रजिस्ट्रेशन में फिलहाल प्रदेश में अब तक मात्र 14 फीसदी विद्यार्थियों का ही रजिस्ट्रेशन हो पाया है। हालांकि, रजिस्ट्रेशन के लिहाज से भीलवाड़ा जिला प्रदेश में 17वें स्थान पर है। यहां 11 फीसदी विद्यार्थियों का नामांकन हो पाया है। प्रदेश में सिरोही 31.61 फीसदी नामांकन के साथ पहले स्थान पर है। जालोर जिला 3.28 फीसदी रजिस्ट्रेशन के साथ आखिरी पायदान पर है। यह रैंकिंग 33 जिलों के हिसाब से जारी की गई है।
कार्यक्रम के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू हो गई है। यह आठवां संस्करण है। इस खास कार्यक्रम में शामिल होने के लिए स्टूडेंट्स, शिक्षक और अभिभावक ऑफिशियल वेबसाइट पर बेसिक डिटेल्स के जरिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। परीक्षा पर चर्चा जनवरी में होगा। अभी तारीख तय नहीं है। माना जा रहा है कि यह जनवरी के आखिरी हफ्ते में हो सकता है। कार्यक्रम नई दिल्ली में होगा। इसमें शामिल होने के लिए 14 जनवरी तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
34 लाख का है लक्ष्य प्रदेश के सरकारी एवं निजी स्कूलों में 87 लाख 40 हजार 425 विद्यार्थियों का नामांकन है। इसमें से 40 प्रतिशत यानि 34 लाख 96 हजार 168 विद्यार्थियों का पंजीकरण करना है। अभी महज 14 प्रतिशत का पंजीकरण हो पाया है।
अवकाश के बाद आएगी तेजी अभी स्कूलों में शीतकालीन अवकाश चल रहे है। इसके कारण पंजीयन नहीं हो पा रहा है, लेकिन स्कूलें खुलने के साथ ही इसमें तेजी आएगी। जिले में लगभग 10 हजार के करीब छात्रों का पंजीयन हुआ है।
– डॉ. रामेश्वर जीनगर, सीबीईओसुवाणा