Annual function will be held in schools after winter vacation
Bhilwara news : प्रदेश के सरकारी स्कूलों में वार्षिकोत्सव एवं पुरस्कार वितरण आयोजित करने के लिए तिथियां घोषित की गई हैं। शिक्षा निदेशालय ने जो तिथि घोषित की है, उसमें ग्रीष्मावकाश का समय भी शामिल किया गया है, लेकिन स्कूलों में मार्च से पहले ही पुरस्कार वितरण एवं वार्षिकोत्सव करना होगा। मार्च से पहले स्कूलों में बोर्ड परीक्षाएं शुरू हो जाएंगी।
बोर्ड परीक्षाएं समाप्त होने के बाद पांचवीं एवं आठवीं बोर्ड की परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी। स्कूलों में शीतकालीन अवकाश पांच जनवरी को समाप्त होगा और 6 जनवरी को गुरु गोविन्दसिंह जयंती है। ऐसे में सात जनवरी से स्कूल खुल जाएंगे। अब निदेशालय की ओर से 10 जनवरी से 31 मई तक वार्षिकोत्सव एवं पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित करने का समय निर्धारित किया गया है। जबकि 16 मई से स्कूलों में ग्रीष्मावकाश शुरू हो जाता है।
Hindi News / Bhilwara / Bhilwara news : शीतकालीन अवकाश के बाद स्कूलों में होगा वार्षिकोत्सव