scriptBhilwara news: इसी माह भरे जाएंगे पांचवीं-आठवीं बोर्ड परीक्षा के आवेदन पत्र | Bhilwara news: Application forms for 5th-8th board exams will be filled this month | Patrika News
भीलवाड़ा

Bhilwara news: इसी माह भरे जाएंगे पांचवीं-आठवीं बोर्ड परीक्षा के आवेदन पत्र

परीक्षा आवेदनों की जांच के लिए समिति का गठन किया जाएगा

भीलवाड़ाJan 03, 2025 / 11:44 am

Suresh Jain

Application forms for class 5th and 8th board exams will be filled this month

Application forms for class 5th and 8th board exams will be filled this month

Bhilwara news: पांचवीं एवं आठवीं बोर्ड परीक्षा के आवेदन पत्र इसी माह भरे जा सकते हैं। इसकी तारीख घोषित करने के लिए निदेशक को फाइल भेजी गई है। आवेदन से पूर्व पीईईओ- यूसीईईओ तथा संस्था प्रधान को निर्देशित किया कि परीक्षा आवेदन में परीक्षार्थी विवरण से सबंधित त्रुटि की संभावना नहीं रहे। शाला दर्पण एवं पीएसपी पोर्टल पर विद्यालय प्रोफाइल, विद्यालय का नाम, यूडीआईएसई कोड, शैक्षणिक-सत्र, परीक्षा का माध्यम, तृतीय विषय, अतिरिक्त विषय, ब्लॉक का नाम आदि प्रविष्टियां गंभीरता पूर्वक जांच कर दर्ज करने के निर्देश दिए हैं। परीक्षा आवेदन जमा करने से पूर्व समय रहते अभिभावकों से जन्म तिथि सहित अन्य जानकारी का सहमति पत्र भी लिया जाए। इसके अलावा यदि अभिभावक की ओर से विद्यालय रिकॉर्ड में विद्यार्थी के माता पिता का नाम, जाति, जन्म तिथि आदि में किसी प्रकार का संशोधन करना हो तो विद्यालय प्रक्रिया अपनाते हुए अभिभावक से प्रार्थना पत्र लेकर सबंधित सीबीईओ एवं डीईओ से संशोधन संबंधी आदेश जारी कराएं। परीक्षा आवेदनों की जांच के लिए समिति का गठन किया जाएगा। इस समिति का मुख्य काम परीक्षार्थी का नाम, फोटो, हस्ताक्षर, विषय, तृतीय भाषा तथा भाषा माध्यम आदि की जांच करना होगा।

Hindi News / Bhilwara / Bhilwara news: इसी माह भरे जाएंगे पांचवीं-आठवीं बोर्ड परीक्षा के आवेदन पत्र

ट्रेंडिंग वीडियो