scriptBhilwara news : चार-पांच माह में शुरू होगा भीलवाड़ा डेयरी का यूएचटी प्लांट | Bhilwara news: Bhilwara Dairy's UHT plant will start in four-five months | Patrika News
भीलवाड़ा

Bhilwara news : चार-पांच माह में शुरू होगा भीलवाड़ा डेयरी का यूएचटी प्लांट

भीलवाड़ा के उपभोक्ताओं को मिलेगी लस्सी, छाछ व क्रीम

भीलवाड़ाJan 02, 2025 / 11:20 am

Suresh Jain

Bhilwara Dairy's UHT plant will start in four-five months

Bhilwara Dairy’s UHT plant will start in four-five months

Bhilwara news : भीलवाड़ा जिला दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लि. का नववर्ष में 55 करोड़ रुपए की लागत का नवीन अल्ट्रा-हाई तापमान प्रसंस्करण (यूएचटी प्लांट) का काम पूरा हो जाएगा। अप्रेल-मई 2025 तक उत्पादन शुरू हो जाएगा। इस प्लांट से निर्मित दुग्ध उत्पाद- लस्सी, मसाला छाछ व क्रीम इत्यादि को लम्बी अवधि 6 से 9 माह) तक सुरक्षित रखा जा सकेगा।
प्रबंध संचालक बिमल कुमार पाठक ने बताया कि यूएचटी प्लांट के अतिरिक्त भीलवाड़ा संघ में 150 टन प्रतिदिन क्षमता के नवीन अत्याधुनिक बाइपास प्रोटीन संयंत्र की स्थापना वर्ष 2025 में पूरी कर लिया जाएगा। नए बटर प्लांट के माध्यम से उच्चतम तकनीक से वाइट बटर का निर्माण किया जाएगा।
पाठक ने बताया कि यूएचटी प्लांट में दूध या क्रीम को 135-154 डिग्री सेल्सियस तापमान पर 1-8 सेकंड के लिए गर्म किया जाता है। इस प्रक्रिया से दूध में पाए जाने वाले ज़्यादातर सूक्ष्मजीव नष्ट हो जाते हैं। इससे दूध की शेल्फ लाइफ बढ़ जाती है। यूएचटी प्लांट से तैयार दूध को विशेष पैकेज में रखा जाता है। इससे यह बिना गर्मी के 6 से 9 माह तक सुरक्षित रहता है। पैकेट खोलने के बाद यूएचटी दूध का खराब होने का समय पारंपरिक रूप से पाश्चुराइज़्ड दूध के समान ही होता है।

Hindi News / Bhilwara / Bhilwara news : चार-पांच माह में शुरू होगा भीलवाड़ा डेयरी का यूएचटी प्लांट

ट्रेंडिंग वीडियो