जिले में खुले मैदानों, बाग-बगीचों में खिले फूलों, सोलर प्लेटों, रात को खुले में खड़े वाहनों की छतों, पेड़-पौधों के पत्तों, घास पर सवेरे बर्फ की परत जम गई। न्यूनतम तापमान 7.8 डिग्री सेल्सियस रहने तथा कोहरा छाया रहने से लोगों की दिनचर्या प्रभावित रही। अधिकतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
देरी से खुले व्यापारिक प्रतिष्ठान दोपहर 12 बजे बाद मौसम खुला। आसमान साफ रहने से अच्छी धूप खिली। सर्दी से बचाव को लेकर लोग सड़कों के किनारों धूप सेकते व आग तापते नजर आए। व्यापारिक प्रतिष्ठान देरी से खुले। सवेरे शहर में छाया कोहरा सूरज उगने के बाद धीरे-धीरे छंट गया। सर्दी से बचाव को लेकर लोगों को ऊनी कपड़ों का सहारा लेना पड़ा। कडकड़ाती ठंड से बचाव को जगह-जगह चाय की चुस्कियां लेने का क्रम जारी रहा। नव वर्ष के चलते लोगों ने गणेश मंदिर, चारभुजानाथ, पंचमुखी हनुमान मंदिर आदि धार्मिक स्थल जाकर भगवान के दर्जन करने के साथ नव वर्ष की शुरूआत की।