scriptचचेरा भाई ही निकला कुएं में मिले शव का कातिल, 24 घंटे में पुलिस ने खोला राज | Secrets of murder 24 hours exposed in bhilwara | Patrika News
भीलवाड़ा

चचेरा भाई ही निकला कुएं में मिले शव का कातिल, 24 घंटे में पुलिस ने खोला राज

चित्तौडग़ढ़ रोड पर सम्राट होटल के निकट कुएं में मिले शव की शनिवार को पहचान कर ली गई

भीलवाड़ाFeb 17, 2018 / 07:47 pm

tej narayan

Bhilwara, bhilwaa news, Secrets of murder 24 hours exposed in bhilwara,  Latest news in bhilwara, Bhilwara News in hindi, Hindi News in bhilwara, Latest hindi news in bhilwara

चित्तौडग़ढ़ रोड पर सम्राट होटल के निकट कुएं में मिले शव की शनिवार को पहचान कर ली गई। युवक की हत्या कर शव को कुएं में फेंका गया। युवक की हत्या उसी के चचेरे भाई ने की।

भीलवाड़ा।

चित्तौडग़ढ़ रोड पर सम्राट होटल के निकट कुएं में मिले शव की शनिवार को पहचान कर ली गई। युवक की हत्या कर शव को कुएं में फेंका गया। युवक की हत्या उसी के चचेरे भाई ने की। दोनों अजमेर में नमकीन फैक्ट्री में साथ काम करते थे। मृतक की तनख्वाह फैक्ट्री से उठा लेने और उस राशि को खर्च कर देना हत्या का कारण रहा है। मृतक द्वारा परिजनों को बता देने की धमकी के कारण बदनामी के डर से उसे मौत के घाट उतारा गया। सदर थाना पुलिस ने शनिवार शाम को हत्या का राजफाश कर आरोपित चचेरे भाई को गिरफ्तार कर लिया। उधर, महात्मा गांधी अस्पताल में पोस्टमार्टम करवा कर सुबह शव परिजनों को सौप दिया।
READ: भगवान ने छीना आंचल, मां बन मदर मिल्क बैंक ने पिलाया दूध

पुलिस अधीक्षक प्रदीपमोहन शर्मा ने बताया कि चित्तौडग़ढ़ रोड पर सम्राट होटल के निकट कुएं में शुक्रवार को सडांध आने पर लोगों को शव होने का पता लगा। शव चार दिन पुराना था। सदर पुलिस ने लोगों के सहयोग से शव को बाहर निकाल कर मोर्चरी में रखवाया। मृतक की पहचान पालरा (रायपुर) निवासी सुरेश शर्मा (पंचोली) के रूप में की। प्रथमदृष्टया हत्या करके शव को कुएं में डालने की बात सामने आई। इस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पारस जैन की अगुवाई में विशेष टीम बनाई गई। टीम में सदर थानाप्रभारी यशदीप भल्ला, सहायक उपनिरीक्षक पृथ्वीराज, हैड कांस्टेबल मोहम्मद हुसैन व कांस्टेबल चन्द्रभान को शामिल किया। टीम ने अनुसंधान के बाद हत्या के आरोप में मृतक के चचेरे भाई पालरा निवासी हंसमुख शर्मा को गिरफ्तार कर लिया।
READ: जिसे श्वान समझ कुएं से बाहर निकाला वह निकला पैंथर, सर्दी में आ गए पसीने

भीलवाड़ा पहुंचने पर हसमुख ने सुरेश को कहा कि बहन की 18 फरवरी को शादी है। इसके लिए एक मित्र बीस हजार रुपए लेकर चित्तौडग़ढ़ रोड पर आ रहा है। दोनों बाइक पर बैठकर रवाना हो गए। सम्राट होटल के निकट पहुंचने के बाद रोड पर बाइक खड़ी कर दी और उसे कुएं के पास ले गया। वहां सुरेश को पीटना शुरू कर दिया। सुरेश ने भी संघर्ष किया। इस दौरान हसमुख ने उसे कुएं में धक्का दे दिया। इससे सुरेश की डूबने से मौत हो गई। वारदात के बाद आरोपित बस स्टैण्ड के सामने होटल में ठहरा।

Hindi News / Bhilwara / चचेरा भाई ही निकला कुएं में मिले शव का कातिल, 24 घंटे में पुलिस ने खोला राज

ट्रेंडिंग वीडियो