scriptBhilwara news : शिक्षकों की शीतकालीन छुट्टियां हुई बर्बाद! वरिष्ठ अध्यापक भर्ती परीक्षा में लगी ड्यूटी | Bhilwara news : Exam duty during holidays, help of politicians to get it cut | Patrika News
भीलवाड़ा

Bhilwara news : शिक्षकों की शीतकालीन छुट्टियां हुई बर्बाद! वरिष्ठ अध्यापक भर्ती परीक्षा में लगी ड्यूटी

कलक्टर ने किया तीन महाविद्यालय के प्राचार्य को पाबंद

भीलवाड़ाDec 26, 2024 / 11:34 am

Suresh Jain

RPSC

RPSC

Bhilwara news : राजस्थान लोक सेवा आयोग (आरपीएससी) की ओर से 28 से 31 दिसम्बर के बीच जिले में संस्कृत शिक्षा विभाग की वरिष्ठ अध्यापक भर्ती परीक्षा होगी। इसमें प्रदेशभर के करीब 4.70 लाख अभ्यर्थी पंजीकृत हैं। अभ्यर्थियों को एडमिट कार्ड बुधवार से जारी होने लगे हैं। भीलवाड़ा में 75 सेंटर हैं। कुल 26 हजार छात्र-छात्राओं का पंजीयन है। सत्र 2024-25 के लिए शिक्षा विभाग ने 25 दिसंबर से पांच जनवरी तक शीतकालीन अवकाश घोषित किया। अब शीतकालीन सत्र में परीक्षा आई है। परीक्षा में ड्यूटी अधिकतर सरकारी शिक्षकों की लगी है।
अब कई ड्यूटी कटवाने के लिए प्रयास कर रहे हैं। कई नेताओं से फोन करवा रहे हैं। कोई सास-ससुर की बीमारी का तर्क दे रहे हैं तो कोई माता-पिता के चेकअप का। इसी बीच जिला कलक्टर नमित मेहता ने आदेश जारी कर मालाव राजकीय महाविद्यालय, सेमुमा राजकीय कन्या महाविद्यालय तथा मालाव राजकीय टेक्सटाइल महाविद्यालय के प्राचार्य को पाबंद किया कि परीक्षा के दौरान कोई भी छुट्टी नहीं लें।

करवा चुके टिकट बुकिंग

शिक्षक व कर्मचारी ईयर एंडर पर घूमने का प्लान बना चुके। टिकट, वाहन व होटल बुक कर चुके। अब उनकी ड्यूटी आने से कई मायूस हो रहे हैं। जिले में 28 से 31 तक परीक्षा होगी। जिले में सबसे ज्यादा संख्या 29 दिसम्बर को 11,651 है। शिक्षकों को लगातार चार दिन ड्यूटी करनी होगी।

347 पदों के लिए परीक्षा

वरिष्ठ अध्यापक के 347 पदों पर परीक्षा हो रही है। इसमें सबसे अधिक 79 संस्कृत विषय के पद हैं। हिन्दी के 39, अंग्रेजी के 49, सामाजिक विज्ञान के 65, गणित के 68, विज्ञान के 47 पद शामिल हैं।

पूरे दिन ड्यूटी का रहेगा भार

पशुचर परीक्षा की तरह वरिष्ठ अध्यापक भर्ती परीक्षा दो पारियों में हो रहा है, जिससे वीक्षक कार्य में जिन शिक्षकों को लगाया जाएगा, उन्हें सुबह 7.30 बजे से शाम 6 बजे तक परीक्षा केंद्र पर उपस्थिति देनी होगी। शिक्षा विभाग को उपार्जित अवकाश भी देने पडे़ंगे।

Hindi News / Bhilwara / Bhilwara news : शिक्षकों की शीतकालीन छुट्टियां हुई बर्बाद! वरिष्ठ अध्यापक भर्ती परीक्षा में लगी ड्यूटी

ट्रेंडिंग वीडियो