न्यास सचिव व ओएसडी रजनी माघीवाल ने बताया कि न्यास के भूखंडों और आवासों की रजिस्ट्री के दस्तावेज अब क्रेताओं के हाथ में नहीं दिए जाएंगे। उन्हें प्रति ही मिलेगी। रजिस्ट्री के दस्तावेज न्यास कर्मचारी पंजीयन कार्यालय पहुंचाएंगे। जिस दिन रजिस्ट्री की पत्रावली तैयार होगी, उसी दिन दस्तावेज उप पंजीयक कार्यालय में पहुंचा दिए जाएंगे।
उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों फर्जी दस्तावेज से करोड़ों रुपए की रजिस्ट्री न्यास के संविदाकर्मियों की मिलीभगत से हो गई थी। मामला पुलिस में दर्ज कराया गया।
इधर, जिला कलक्टर के निर्देश पर न्यास अतिक्रमण के खिलाफ फिर अभियान चलाएगा। शुरुआत पुर रोड से होगी। पुर रोड पर पांसल चौराहे से बीमा अस्पताल के बीच सड़क से अतिक्रमणों को हटाया जाएगा।