scriptबारिश के साथ तेज हवा ने बिगाड़ा खेल, खेतों में तैयार फसलों में नुकसान | Rain in bhilwara | Patrika News
भीलवाड़ा

बारिश के साथ तेज हवा ने बिगाड़ा खेल, खेतों में तैयार फसलों में नुकसान

तेज हवा बारिश से फफूंदी और कीट लगने की चिंता

भीलवाड़ाOct 08, 2022 / 03:12 am

tej narayan

Rain in bhilwara

Rain in bhilwara


भीलवाड़ा।

मौसम बारिश एवं तेज हवाओं से किसानों की ि‍चंता बढ़ गई है । जिससे किसानों के खेतों में पकी मक्का व मूंगफली की फसल तेज हवा बारिश से फफूंदी और कीट लगने की चिंता सताने लगी है।

गुलाबपुरा. कस्बे में बादल छा जाने के बाद बारिश के कारण खेत मे पडी फसलो को नुकसान कि चिन्ता किसान को सताने लगी है। अचानक खलियान मे पडी फसल को नुकसान हो सकता है।
काछोला. किसान कैलाशचंद्र, रामदयाल, मोहनलाल, प्रभुलाल आदि ने बताया कि पिछले महीने में भी बेमौसम बारिश से मक्का की खड़ी फसल व कटी हुई फसल के मक्के के भुट्टे में बारिश का पानी आने से मक्का का दाना खराब हो गया। वहीं तेज हवाओं से फसल खराब हो गई हैञ ऐसे में गुरुवार रात एवं शुक्रवार को भी बूंदा बूंदी से कटी हुई मूंगफली, मक्का की फसल बेमौसम बारिश व तेज हवाओं से पैदावार पर भारी असर पड़ेगा।
श्रीचारभुजाजी( कोटड़ी ). क्षेत्र में शुक्रवार को शाम करीब 7 बजे से बारिश का दौर शुरू हुआ जो देर तक जारी रहा। किसानों ने बताया कि इस बारिश से खेतों में पड़ी खरीफ की फसल में भारी नुकसान होगा। वही खड़ी फसलों के चौपट होने की आशंका है।
बीगोद. कस्बे सहित क्षेत्र में शाम 6 बजे शुरू हुई बारिश देर शाम तक चली। बेमौसम बारिश ने $फसलो में भारी नुकसान की आशंका के चलते किसानों की ङ्क्षचता बढ़ गई है। इन दिनों खरीफ फसल कटाई का कार्य चल रहा है।
गेंदलिया. क्षेत्र के गांवो में शुक्रवार शाम को बेमौसम बारिश होने के कारण खेतों में खड़ी व कटी फसलों के खराबी की आशंका है। गांवो में शाम को कभी तेज तो कभी धीरे बारिश हुई। जिससे खेतों में कटी मक्का उड़द की फसलों को नुकसान की आशंका है। रिमझिम बारिश का दौर देर शाम से जारी रहने से किसान खासे ङ्क्षचतित हो रहे हैं।
सवाईपुर. कस्बे सहित क्षेत्र में शुक्रवार दोपहर बाद मौसम का मिजाज बदला आसमान में बादल छाए और बारिश का दौर शुरू हो गया। जिससे खेतो में कटी व खड़ी फसलों में नुकसान की आशंका है। ग्रामीण उदयलाल, सत्यनारायण जाट आदि ने बताया कि बेमौसम बारिश से पकी फसलों को नुकसान की आशंका है। बारिश से मक्का, उड़द, तिलहन, मूंग आदि फसलों का कटाई का काम हो रहा है। फसलें काटकर खेतों में पड़ी है, ऐसे में बारिश होने से फसलें खराब होगी।
पंडेर. पंडेर, गंधेर, बिहाडा, जामोली पलासिया सहित आसपास के गांव मेंशाम को बारिश हुई। बारिश किसान ङ्क्षचतित हैं। किसानों ने अपने खेतों में सरसों की बुवाई के लिए खेतों को तैयार कर रखा था। लेकिन शुक्रवार को हुई बारिश से सरसों की फसल बुवाई में देरी होगी।
बरूदंनी. करीब 3 बजे बारिश शुरू हुई जो रुक-रुक कर कभी तेज तो कभी धीमी गति से शाम तक जारी रही।
लाडपुरा. कस्बे सहित आसपास के क्षेत्र में बिगाड़े की बारिश हुई। शाम को बूंदाबांदी हुई। रात नौ बजे तेज बारिश शुरू हुई । बारिश का दौर जारी रहने से किसान परेशान हैं।

Hindi News / Bhilwara / बारिश के साथ तेज हवा ने बिगाड़ा खेल, खेतों में तैयार फसलों में नुकसान

ट्रेंडिंग वीडियो