इसलिए ऐसा हो रहा
ऑल इंडिया परमिट पर बसों को हर माह परमिट फीस व उस राज्य का टैक्स चुकाना होता है। ऑल इंडिया परमिट फीस देश में समान है जबकि हर राज्य का टैक्स अलग-अलग है। राजस्थान में ऑल इंडिया परमिट की बस से हर माह 35 से 38 हजार रुपए टैक्स लिया जाता है। कुछ राज्यों में यह टैक्स राजस्थान से कई गुना कम है।
5 मई को आ रहा पश्चिमी विक्षोभ मई में Cyclone Mocha के साथ कराएगा जबरदस्त बारिश
दस हजार जुर्माने का प्रावधान
ये बसें कॉन्ट्रेक्ट कैरिज पर होती हैं यानि समूह के रूप में बुक करवाई जा सकती हैं। ऐसी बसें शार्दी, पार्टी व तीर्थ यात्रा में इस्तेमाल हो सकती हैं लेकिन बस मालिक इन्हें ट्रैवल्स के रूप में चलाते हैं। परिवहन विभाग की जांच में समूह में बस बुक नहीं मिले तो जुर्माने का प्रावधान है।
नंबर प्लेट दूसरे राज्यों की
जानकारों का कहना है कि टैक्स कम होने के कारण बस मालिक अन्य राज्यों में छोटा ऑफिस बता वहां बसों का रजिस्ट्रेशन करा लेते हैं। इसके बाद इसे राजस्थान में दौड़ाया जाता है। इनकी नंबर प्लेट वहां की होती है, जबकि ये बसें राजस्थान में चलती हैं।
राजस्थान में तीन करोड़ का मायरा:4.71 लाख नकद, 7 तोला सोना और 52 बीघा जमीन
ऑल इंडिया परमिट की कॉन्ट्रेक्ट कैरिज बसों को दूसरे राज्य से पंजीकृत करा ऑपरेटर टैक्स बचा रहे हैं। इससे सरकार को सालाना करोड़ों रुपए का नुकसान हो रहा है। दूसरे राज्य की पंजीकृत करीब एक हजार बसें अभी राजस्थान में धड़ल्ले से चलाई जा रही है।
आर.के. चौधरी, जिला परिवहन अधिकारी, भीलवाड़ा