scriptजनप्रतिनिधियों के रोड शो ने रोका रास्ता, दो घंटे तक परेशान रहे यात्री वाहन | Mandalgarh Assembly sub election in bhilwara | Patrika News
भीलवाड़ा

जनप्रतिनिधियों के रोड शो ने रोका रास्ता, दो घंटे तक परेशान रहे यात्री वाहन

जनता के प्रतिनिधि से ही जब आम लोगों को परेशानी हो, तब वे अपनी फरियाद किससे करें

भीलवाड़ाJan 27, 2018 / 02:19 pm

tej narayan

Bhilwara, bhilwara news, Mandalgarh Assembly sub election in bhilwara, Latest news in bhilwara, Bhilwara News in hindi, Hindi News in bhilwara, Latest hindi news in bhilwara

जनता के प्रतिनिधि से ही जब आम लोगों को परेशानी हो, तब वे अपनी फरियाद किससे करें

बीगोद।

भले प्रधानमंत्री वीवीआईपी कल्चर के खिलाफ हों। दिल्ली में सीएम ने अपने काफिले के लिए आम जनता को रोके जाने पर रोक लगा दी हो। बावजूद इसके नेताओं की वजह से लोगों को परेशानी होती हैै। जनता के प्रतिनिधि से ही जब आम लोगों को परेशानी हो, तब वे अपनी फरियाद किससे करें।
READ: मानव श्रंखला बनाकर दिया मतदाताओं को जागरूक करने का संदेश

मांडलगढ़ विधानसभा चुनाव में शनिवार को सत्‍ता पक्ष के जनप्रतिनिधियों के रोड शो के चलते भीलवाड़ा—कोटा मार्ग पर कस्बे से तीन किलोमीटर पहले ही यात्री वाहनों को रोक लिया गया। इन मार्गों पर चलने वाली रोडवेज बसों को गांवों के रास्तों से निकाला गया। जिससे यात्रियों को ज्‍यादा समय बैठे रहना पड़ा । यात्रियों को बसों में दो घंटे से अधिक समय पर बैठे रहना पड़ा। जिससे सवारियों को परेशानी उठानी पड़ी।
READ: सीमा पर दुश्मनों से जीते, अपनों से हारे

जनप्रतिनिधयों को कोसते रहे यात्री
रोड शो के दौरान फंसे यात्री परेशान होकर जनप्रतिनिधियों को कोसते रहे। कई यात्री तो पैदल ही निकल गए। कस्बे के दोनों तरफ यात्री वाहनों को रोक दिया गया। रोडवेज बसों को गांवों में होकर निकाला गया।
READ: मांडलगढ़ कॉलेज में गणतंत्र दिवस पर ध्वजारोहण कर लौट रहे प्राचार्य की सड़क हादसे में मौत

मानव श्रंखला बनाकर दिया मतदाताओं को जागरूक करने का संदेश
मांडलगढ़ स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाता जागरूकता अभियान को लेकर स्टैच्यू सर्किल पर मानव श्रंखला बनाकर मतदाताओं को जागरूक करने का संदेश दिया। इसमें सरकारी व निजी विद्यालयों क विद्यार्थी व विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी शामिल रहे।
जानकारी के अनुसार कस्बे के निजी एवं सरकारी विद्यालय के लगभग 1500 छात्र छात्राओं एवं सरकारी कर्मचारी अधिकारियों ने मानव श्रंखला बनाकर मतदाताओं को जारूकर करने का संदेश दिया। इस मौके पर निर्वाचन पंजीयन अधिकारी एवं उपखंड अधिकारी गोपाल सिंह शेखावत, तहसीलदार विजेंद्र सिंह सहित कई अधिकारी मौजूद रहे।

Hindi News / Bhilwara / जनप्रतिनिधियों के रोड शो ने रोका रास्ता, दो घंटे तक परेशान रहे यात्री वाहन

ट्रेंडिंग वीडियो