scriptराजस्थान के इस स्कूल में 24 घंटे के लिए बंद हो गई गाय, खा गई बच्चों का सारा पोषाहार | In Government Higher Primary School Bhilwara Rajasthan Cow Locked For 24 Hours Ate All Children's Food | Patrika News
भीलवाड़ा

राजस्थान के इस स्कूल में 24 घंटे के लिए बंद हो गई गाय, खा गई बच्चों का सारा पोषाहार

Bhilwara Govt School News: ग्रामीणों की शिकायत पर 24 घण्टे बाद कमरे का ताला खोलकर गाय को बाहर निकाला गया। ग्रामीणों ने बताया एक साल पूर्व भी पोषाहार के कमरे में एक श्वान को बंद कर दिया था।

भीलवाड़ाDec 24, 2024 / 01:47 pm

Akshita Deora

Ajab-Gajab: भीलवाड़ा के जीत्या माफी गांव में राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में एक गाय को पोषाहार के कमरे में बन्द कर दिया। गनीमत रही कि बिन पानी के कमरा बन्द के बावजूद भी जिंदा रही।
ग्रामीणों ने बताया शनिवार को विद्यालय के पोषाहार के कमरे में गाय घुस गई। शाम को कमरे को बिना देखे ही शिक्षक ताला लगाकर घर चले गए। इससे कमरे में गाय ने पोषाहार सामग्री को चट कर दिया। कमरे में बंद गाय का पता 24 घंटे बाद रविवार रात गाय मालिक के गाय को ढूंढता हुआ पोषाहार के कमरे के पास पहुंचा तो खटपट की आवाज सुनी। कमरे में बंद गाय की सूचना विद्यालय प्रबंधन को दी। लेकिन विद्यालय प्रबंधन ने कमरा खोलने से मना कर दिया। ग्रामीणों की शिकायत पर 24 घण्टे बाद कमरे का ताला खोलकर गाय को बाहर निकाला गया। ग्रामीणों ने बताया एक साल पूर्व भी पोषाहार के कमरे में एक श्वान को बंद कर दिया था।
यह भी पढ़ें

फर्जी पुलिस बनकर घर आए और ड्रग्स का आरोप लगाकर ले गए 36 लाख रुपए, सांवरिया सेठ मंदिर पहुंचकर बांटे, ऐसे हुआ मामले का खुलासा

मेरे परिवार में किसी के मृत्यु हो जाने से दो दिन अवकाश पर था। रविवार रात को घटना का पता चला। ऐसी घटना आगे नहीं हो, इसके लिए विद्यालय स्टाफ को पाबंद करेंगे।

-छीतरकुमार वैष्णव, प्रधानाचार्य, जीत्या माफी

Hindi News / Bhilwara / राजस्थान के इस स्कूल में 24 घंटे के लिए बंद हो गई गाय, खा गई बच्चों का सारा पोषाहार

ट्रेंडिंग वीडियो