सजाई रंगोली, दी शुभकामनाएं सूचना केंद्र चौराहे पर सुबह सुमता जैन व रितिक्षा जैन ने खूबसूरत रंगोली बनाकर राजस्थान पत्रिका के स्थापना दिवस की बधाई दी। चौराहे से गुजरने वाले हर शख्स का ध्यान रंगोली ने खींचा। कई लोगों ने रंगोली के साथ सेल्फी ली। ढोल की थाप पर राजस्थान पत्रिका समाचार पत्र वितरक और आमजन ने जमकर नृत्य किया। लोगों ने गले लगकर एक दूसरे को नववर्ष और पत्रिका स्थापना दिवस की बधाई दी।
लाइव पेंटिंग ने मोहा मन आकृति कला संस्थान के संस्थापक कैलाश पालिया के नेतृत्व में पत्रिका फेस्ट की लाइव पेंटिंग बनाई गई। आठ वर्षीय भूवि केशवानी, अनुष्का पाराशर, अंजली सुथार, अन्नु प्रजापत, पायल पाटीदार, झलक रानी बागचार व उमंग उपाध्याय ने कूंची से लाइव पेंटिंग बनाई।
वितरक बंधुओं का सम्मान स्थापना दिवस पर शहर के प्रबुद्धजनों ने राजस्थान पत्रिका के वितरक बंधुओं का सम्मान किया। सम्पादकीय प्रभारी अनिलसिंह चौहान, एडमिन हैड विक्रमसिंह गहलोत व एडमिन (वितरण) हितेन्द्र पाल सिंह ने समाचार पत्र वेलफेयर सोसायटी अध्यक्ष अशोक खोईवाल, रमेश पारीक, किशन राव, कैलाश छीपा, बालगोविन्द व्यास, किशोर लखवानी, राकेश शर्मा, सत्यनारायण पारीक, लीलाघर शर्मा, ललित शर्मा, घनश्याम साहू, मुकेश खटीक, राकेश खटीक, प्रकाश गुर्जर, गोपाल प्रजापत, भैरू सिखवाल, पवन, प्रहलाद कुमावत, राजकुमार खटीक, कमल जैन, सांवर माली, राधेश्याम शर्मा, गोपाल माली का माला पहनाकर स्वागत किया। फिर सभी ने केक काटकर बधाई दी।
आतिशबाजी की,राष्ट्रगान से संदेश राजस्थानी जनमंच अध्यक्ष कैलाश सोनी के नेतृत्व में सूचना केंद्र चौराहे पर आतिशबाजी की गई। लोगों ने आतिशबाजी का लुत्फ उठाया। जगदीश सेन, जयनारायण जोशी, एडवोकेट अरविंद सेन, रामचंद्र मूंदड़ा, गोपाल लड्ढा, किशोर लखवानी, विनोद गाडरी, रोहित भरावा, आरव सोनी, भानू सालवी, करण पंडित, सोनू राजपूत आदि मौजूद थे।
माउथ आर्गन से बांधी समां रिटायर्ड पुलिस अधिकारी शिवप्रकाश महादेवा ने माउथ आर्गन पर देशभक्ति के गाने बजाकर लोगों को आकर्षित किया। समापन पर राष्ट्रगान करवाया गया। केसरयुक्त दूध व खजूर का वितरण
सूचना केंद्र के बाहर ही केसरयुक्त दूध व कजूर का वितरण किया गया। संजय कॉलोनी माहेश्वरी समाज संस्थान के पदाधिकारी चंद्रेश मूंदड़ा, कृष्णगोपाल झंवर, भंवरलाल नकलक, किशन समदानी व राहुल डाड आदि ने व्यवस्था संभाली।
पत्रिका कार्यालय में केक काटा पत्रिका कार्यालय में दोपहर को पत्रिका टीम ने विज्ञापन एजेंसी संचालकों के साथ केक काटा। कमल एडवरटाइजर्स के राजेश तोषनीवाल, विजय एडवरटाइजर्स के सोनू पाराशर, वी टू क्रिएशंस के विशाल पाराशर, जोनल हैड (मार्केटिंग ) बजरंग सिंह राठौड़, सम्पादकीय प्रभारी अनिलसिंह चौहान, एडमिन (मार्केटिंग) अमित शर्मा आदि मौजूद रहे।
पुलिस बैंड छाया राजस्थान पुलिस की भीलवाड़ा टीम ने देश भक्ति से ओतप्रोत गीत पेश किया। गोविन्द सिसोदिया, मनोहर लाल, रामस्वरूप, भेरूलाल , गौरीशंकर, दिनेश , राकेश, बिजेंद्र, शंकर लाल व दुर्गा लाल को दाद मिली।