scriptBhilwara news : युवा नहीं ले रहे युवा महोत्सव में रूचि, बदलनी पड़ी तारीखें | Bhilwara news: Youth are not taking interest in the youth festival, dates had to be changed | Patrika News
भीलवाड़ा

Bhilwara news : युवा नहीं ले रहे युवा महोत्सव में रूचि, बदलनी पड़ी तारीखें

एसएसओ आईडी की बाध्यता भी हटाई, अब पंजीयन हुआ आसान

भीलवाड़ाNov 16, 2024 / 11:00 am

Suresh Jain

Youth are not taking interest in the youth festival, dates had to be changed

Youth are not taking interest in the youth festival, dates had to be changed

Bhilwara news : राजस्थान युवा बोर्ड की ओर से आयोजित युवा महोत्सव के प्रति युवाओं ने रूचि नहीं दिखाई है। पंजीयन कम होने से बोर्ड ने ब्लॉक, जिला व राज्य स्तरीय युवा महोत्सव की तारीखों में बदलाव किया है। अब महोत्सव Žब्लॉक स्तर पर 25 नवंबर से 5 दिसंबर तक, जिला स्तर पर 4 से 17 दिसंबर तक एवं संभाग स्तरीय महोत्सव 18 से 25 दिसंबर तक होगा। एसएसओ आईडी की बाध्यता को भी हटा दिया है। राजस्थान युवा बोर्ड अध्यक्ष एवं युवा मामले एवं खेल विभाग के शासन सचिव डॉ. नीरज कुमार पवन ने सभी कलक्टर को मामले के निर्देश दिए।
युवा महोत्सव में राजस्थान की लुप्त हो रही परम्परागत लोक संस्कृति एवं कलाविधाओं, विज्ञान प्रौद्योगिकी व नवाचार को संरक्षण एवं प्रोत्साहन के लिए ब्लॉक, जिला, संभाग एवं राज्य स्तर पर युवा महोत्सव का विज्ञान प्रौद्योगिकी एवं नवाचार थीम पर आयोजन किया जाएगा। महोत्सव में विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित होगी। युवा बोर्ड अध्यक्ष पवन ने बताया कि Žब्लॉक एवं जिला स्तर पर बहुत कम युवाओ ने पंजीयन करवाया है। इसके कारण युवा महोत्सव के आयोजन की तारीखों में संशोधन किया गया है।
ये होगी प्रतियोगिताएं

महोत्सव में विज्ञान या डिजिटल मेला होगा। सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं में सामूहिक लोक गायन, लोक नृत्य, एकल लोक गायन, एकल लोक नृत्य, लाइफ स्किल्स में कविता पाठ, कहानी लेखन, चित्रकला, लंगा, भाषण प्रतियोगिता, युवा कृति में हस्त कला, वस्त्र कला, कृषि उत्पाद, राजस्थान की लुप्त कला फड़, भपंग अलगोजा, माण्डणा, मांगणियार, कठपुतली, खड़ताल, मोरचंग, आदि आयोजित होगी।
ऐसे करा सकते पंजीयन

एडीपीसी योगेश पारीक ने बताया कि युवा महोत्सव के तहत प्रतियोगिताओं में जिले के 15 से 29 वर्ष के कोई भी युवा भाग ले सकते हैं। युवाओं को अपनी प्रतिभा दिखाने का Žब्लॉक, जिला, संभाग, राज्य, राष्ट्रीय एवं अन्तरराष्ट्रीय स्तर मिलेगा। नए लिंक से पंजीयन करवाने का प्रयास कर रहे है। जनाधार में युवा की बैंक डिटेल ना होने की स्थिति में साॅफ्टवेयर अपने आप जनाधार मुखिया की बैंक डिटेल ले लेगा। कोई भी युवा एक से अधिक गतिविधि में भाग ले सकता है। एक बार फार्म सबमिट होने के बाद संशोधन नहीं हो पाएगा। एक प्रतिभागी एक से अधिक बार आवेदन कर सकता है।

Hindi News / Bhilwara / Bhilwara news : युवा नहीं ले रहे युवा महोत्सव में रूचि, बदलनी पड़ी तारीखें

ट्रेंडिंग वीडियो