scriptBhilwara news : अधिशेष कार्मिकों के समायोजन की फिर से प्रक्रिया शुरू | Bhilwara news: Process of adjustment of surplus personnel started again | Patrika News
भीलवाड़ा

Bhilwara news : अधिशेष कार्मिकों के समायोजन की फिर से प्रक्रिया शुरू

समायोजन प्रक्रिया 25 नवंबर से 6 दिसंबर तक चलेगी

भीलवाड़ाNov 16, 2024 / 11:12 am

Suresh Jain

The process of adjustment of surplus personnel has started again

The process of adjustment of surplus personnel has started again

Bhilwara news : शिक्षा विभाग में अधिशेष शिक्षकों के समायोजन की प्रक्रिया एक बार फिर से शुरू कर दी है। माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने स्कूलों में अधिशेष शिक्षकों के समायोजन के निर्देश संभागीय संयुक्त निदेशकों तथा प्रारंभिक एवं माध्यमिक जिला शिक्षा अधिकारी मुख्यालय को जारी किए है। इसमें समायोजन की प्रक्रिया 25 नवंबर से शुरू करने के निर्देश दिए है। अंग्रेजी माध्यम स्कूलों में अधिशेष शिक्षकों के समायोजन विभाग के 14 जून 2019 के निर्देशानुसार करने तथा हिंदी माध्यम स्कूलों में विभाग के 30 अप्रेल 2015 के निर्देशानुसार करने के निर्देश दिए है।
ऐसे होगी शिक्षकों की पहचान

  • अंग्रेजी माध्यम स्कूलों में पहले से कार्यरत लेकिन अचयनित शिक्षकों को तब ही अधिशेष माना जाएगा, जब चयनित शिक्षक ने कार्यग्रहण कर लिया हो।
  • अंग्रेजी माध्यम स्कूलों में मानदंडनुसार सृजन योग्य पदों से अधिक कार्यरत होने की स्थिति में ही कार्मिकों को अधिशेष माना जाएगा।
  • क्रमोन्नत स्कूलों में 30 अप्रेल 2015 में अंकित मानदंडों से अधिक कार्यरत शिक्षकों को अधिशेष माना जाएगा।

Hindi News / Bhilwara / Bhilwara news : अधिशेष कार्मिकों के समायोजन की फिर से प्रक्रिया शुरू

ट्रेंडिंग वीडियो