scriptजब विधायक ही तय करेंगे टिकट तो यह प्रक्रिया क्यों ? | When the MLA will decide the ticket then why this process? | Patrika News
भरतपुर

जब विधायक ही तय करेंगे टिकट तो यह प्रक्रिया क्यों ?

-कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने किया संभाग के प्रभारी डॉ.जितेन्द्र सिंह व जिला प्रभारी वेद प्रकाश सोलंकी से सवाल

भरतपुरAug 09, 2021 / 02:33 pm

Meghshyam Parashar

जब विधायक ही तय करेंगे टिकट तो यह प्रक्रिया क्यों ?

जब विधायक ही तय करेंगे टिकट तो यह प्रक्रिया क्यों ?

भरतपुर. जिला परिषद् व पंचायत समिति चुनाव को लेकर तैयारी शुरू हो चुकी हैं। जिला कांग्रेस की बैठक निवर्तमान जिलाध्यक्ष शेर सिंह सूपा की अध्यक्षता में हुई। इसमें भरतपुर संभाग के प्रभारी प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष डॉ. जितेन्द्र सिंह विधायक खेतड़ी व भरतपुर जिला प्रभारी प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री वेद प्रकाश सोलंकी विधायक चाकसू मुख्य रूप से उपस्थित रहे। बैठक में कुछ कार्यकर्ताओं ने सवाल उठाया कि जब विधायकों से चर्चा कर टिकट तय किए जाने हैं तो इस तरह की प्रक्रिया और नाटक क्यों किया जा रहा है। एक विधानसभा क्षेत्र में विधायक कांग्रेस को ही नुकसान पहुंचा रहे हैं। कामां की विधायक जाहिदा खां व बयाना के विधायक अमर सिंह जाटव का ने कार्यकर्ताओं से संवाद किया।
संभाग प्रभारी डॉ.जितेन्द्र सिंह ने कहा कि भरतपुर जिले में सभी विधायक कांग्रेस से हैं यहां सभी पंचायतों में प्रधान वजिला प्रमुख कांग्रेस का बने यही हमारा सभी का लक्ष्य है। इसके लिए डीग-कुम्हेर, भरतपुर व नगर विधायक से बात हो चुकी है। कामां, बयाना विधायक सभी ब्लाक अध्यक्षों से चर्चा कर उनकी राय मांगी जाती है। जिला प्रभारी वेद प्रकाश सोलंकी ने कहा कि इन चुनावों में हम उन कार्यकर्ताओं को महत्व देंगे जिन्होंने पिछले काफी समय से पार्टी का झंडा बुलन्द किया है युवक कांग्रेस, छात्र संगठन के जो युवा चुनाव लडऩा चाहें, उन्हें टिकट देंगे। साहब सिंह चौधरी ने कहा कि नगर व नदबई से जिन्होंने कांग्रेस की टिकट पर विधानसभा का चुनाव लड़ा था, उन्हें भी महत्व दिया जाना चाहिए। इसके अलावा नदबई से आए कुछ कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाते हुए नाराजगी भी व्यक्त की। बैठक में डिप्टी मेयर गिरीश चौधरी, उपाध्यक्ष चुन्नी कप्तान, पीसीसी सदस्य साहब सिंह एडवोकेट, पूर्व जिला प्रमुख राजवीर सिंह, शहर कांग्रेस के संजय शुक्ला, सेवर से सतीश सोगरवाल, रूपवास से ज्ञानेश शर्मा, पूर्व प्रधान विजय सिंह वैर, महेश मीना कामां, श्री चन्द गौड़ खोह, भूपेन्द्र शर्मा, नगर से उस्मान खां, कुम्हेर से लाखन हींगोली, पूर्व जिला परिषद सदस्य विजय चौधरी, मोहन सिंह, महिला नेता रिक्की सिंह आदि उपस्थित थे। बैठक का संचालन चुन्नी कप्तान ने किया।
इधर, भाजपा ने बनाए प्रभारी

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री भजनलाल शर्मा ने पंचायतराज चुनाव को लेकर पंचायत समितियों के प्रभारी व सह प्रभारियों की घोषणा की है। इसमें वैर से बृजकिशोर उपाध्याय, शेर सिंह धाकड़, भुसावर में वेनीप्रसाद जैन, बयाना में अशोक सिंह धावाई, रूपवास में जटाशंकर शर्मा व नेता खंडेलवाल, कामां में सुखराम कोली, पहाड़ी में अशोक गुप्ता, नगर में ज्ञानदेव आहुजा, डीग में बृजेश शर्मा, कुम्हेर में नरेश बंसल, सेवर में संदीप दायमा, नदबई में संजय शर्मा, उच्चैन में विजय मीणा को बनाया गया है।

Hindi News / Bharatpur / जब विधायक ही तय करेंगे टिकट तो यह प्रक्रिया क्यों ?

ट्रेंडिंग वीडियो