जहां विवाहिता ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। सूचना पर बयाना कोतवाली पुलिस दौसा पहुंची। जिला अस्पताल में पंचनामा की कार्रवाई के बाद मृतका का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया गया।
कोतवाली थाना बयाना के उप निरीक्षक करतार सिंह ने बताया कि थाना क्षेत्र के गांव सराय भबू समोगर में सोमवार रात प्रियंका (22) पत्नी लवकुश गुर्जर ने खांसी की सीरप समझ कीटनाशक दवा पी ली थी। उस वक्त लाइट नहीं होने के कारण विवाहिता के कमरे में अंधेरा छाया हुआ था।
कीटनाशक दवा पीने के बाद विष के असर से विवाहिता की तबीयत खराब होने पर परिजनों ने उसे पास के सूरौठ अस्पताल में भर्ती कराया। सूरौठ के अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद विवाहिता को जयपुर रैफर कर दिया गया। जयपुर ले जाते समय रास्ते में विवाहिता की तबीयत बिगड़ने लगी। इसके चलते परिजनों ने उसे दौसा के जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया। जहां उपचार के दौरान विवाहिता ने दम तोड़ दिया।
एसआई करतार ने बताया कि विवाहिता की करीब ढाई साल पहले शादी हुई थी। उसकी 10 माह की बच्ची भी है। मृतका का पीहर भरतपुर जिले के हलैना थाना क्षेत्र के गांव बारा खुर्द में है। पुलिस की सूचना पर पीहर पक्ष के लोग भी दौसा पहुंच गए। जिन्होंने मामले में कानूनी कार्रवाई कराने से लिखित में मनाही कर दी।