1. दही-अंडा हेयर मास्क
बालों को मजबूती देने के साथ ही दही-अंडा हेयर मास्क आपके बालों की अच्छी कंडीशनिंग भी करता है। इस हेयर मास्क को बनाने के लिए आप एक कटोरी में 1 अंडा तोड़कर अच्छी तरह फेंट लें। इसके बाद इसमें 5-6 चम्मच दही और 2 चम्मच शहद भी मिला लें। इस हेयर मास्क की अपने बालों की पूरी लंबाई तक अच्छी तरह लगा लें। इसके करीबन 20-25 मिनट बाद बालों को शैंपू से धो लें।
2. केला-दूध हेयर मास्क
यह हेयर मास्क आपके बालों को पोषण प्रदान करने के साथ ही उन्हें चमकदार भी बनाता है। केला-दूध हेयर मास्क बनाने के लिए आप कटोरी में 1 पैक हुए केले मैश करके इसमें 1 कप दूध, ½ चम्मच शहद और 2 4 बूंदें जैतून का तेल डालकर सबको अच्छी तरह मिला लें। तैयार हेयर मास्क को 15-20 मिनट के लिए बालों में लगाकर छोड़ दें। इसके बाद शैंपू से बालों को साफ कर लें।
3. पुदीना हेयर मास्क
गर्मियों में पुदीना न केवल आपकी स्कैल्प को ठंडक देता है बल्कि बालों की बदबू भी दूर करता है। इस हेयर मास्क को तैयार करने के लिए आप 100 ग्राम पुदीने की पत्तियां, 1 चम्मच नींबू का रस, 3-4 कपूर की गोलियां और थोड़ा सा पानी डालकर सबको एक साथ मिक्सर में पीस लें। ध्यान रखें कि ज्यादा पतला हेयर मास्क न बनाएं। अब इसे बालों की जड़ों से सिरों तक लगाकर 20 मिनट के लिए छोड़ दें और फिर हर्बल शैंपू से बालों को धो लें। इसके बाद मुलायम तौलिए से बालों को पोंछ लें।