scriptगर्मियों में चिपचिपे बालों से रहते हैं परेशान तो ट्राय करें ये हेयर मास्क | Hair Mask To Get Rid of The Problem of Sticky Hair In Summer | Patrika News
ब्यूटी टिप्स

गर्मियों में चिपचिपे बालों से रहते हैं परेशान तो ट्राय करें ये हेयर मास्क

यह हेयर मास्क आपके बालों को पोषण प्रदान करने के साथ ही उन्हें चमकदार भी बनाता है। केला-दूध हेयर मास्क बनाने के लिए आप कटोरी में 1 पैक हुए केले मैश करके इसमें 1 कप दूध, ½ चम्मच…

Mar 30, 2022 / 04:25 pm

Tanya Paliwal

sticky hair remover Hair Mask, diy summer hair mask, homemade hair mask for healthy hair, चिपचिपे बालों के लिए हेयर मास्क, हेयर प्रॉबलम्स, हेल्दी बाल, अंडा, केला, पुदीना,

गर्मियों में चिपचिपे बालों से रहते हैं परेशान तो ट्राय करें ये हेयर मास्क

गर्मियों में धूप, धूल और पसीने से बालों की समस्याएं और बढ़ जाती हैं। इससे बाल चिपचिपे और गंदे हो जाते हैं। ऐसे में बालों के टूटने और बेजान होने का खतरा बढ़ जाता है। इसलिए आइए जानते हैं कुछ ऐसे हेयर मास्क के बारे में जिन्हें ट्राय करके आप चिपचिपे बालों की समस्या से छुटकारा पा सकते हैं…

1. दही-अंडा हेयर मास्क
बालों को मजबूती देने के साथ ही दही-अंडा हेयर मास्क आपके बालों की अच्छी कंडीशनिंग भी करता है। इस हेयर मास्क को बनाने के लिए आप एक कटोरी में 1 अंडा तोड़कर अच्छी तरह फेंट लें। इसके बाद इसमें 5-6 चम्मच दही और 2 चम्मच शहद भी मिला लें। इस हेयर मास्क की अपने बालों की पूरी लंबाई तक अच्छी तरह लगा लें। इसके करीबन 20-25 मिनट बाद बालों को शैंपू से धो लें।

 

sticky hair remover Hair Mask, diy summer hair mask, homemade hair mask for healthy hair, चिपचिपे बालों के लिए हेयर मास्क, हेयर प्रॉबलम्स, हेल्दी बाल, अंडा, केला, पुदीना,

2. केला-दूध हेयर मास्क
यह हेयर मास्क आपके बालों को पोषण प्रदान करने के साथ ही उन्हें चमकदार भी बनाता है। केला-दूध हेयर मास्क बनाने के लिए आप कटोरी में 1 पैक हुए केले मैश करके इसमें 1 कप दूध, ½ चम्मच शहद और 2 4 बूंदें जैतून का तेल डालकर सबको अच्छी तरह मिला लें। तैयार हेयर मास्क को 15-20 मिनट के लिए बालों में लगाकर छोड़ दें। इसके बाद शैंपू से बालों को साफ कर लें।

sticky hair remover Hair Mask, diy summer hair mask, homemade hair mask for healthy hair, चिपचिपे बालों के लिए हेयर मास्क, हेयर प्रॉबलम्स, हेल्दी बाल, अंडा, केला, पुदीना,

3. पुदीना हेयर मास्क
गर्मियों में पुदीना न केवल आपकी स्कैल्प को ठंडक देता है बल्कि बालों की बदबू भी दूर करता है। इस हेयर मास्क को तैयार करने के लिए आप 100 ग्राम पुदीने की पत्तियां, 1 चम्मच नींबू का रस, 3-4 कपूर की गोलियां और थोड़ा सा पानी डालकर सबको एक साथ मिक्सर में पीस लें। ध्यान रखें कि ज्यादा पतला हेयर मास्क न बनाएं। अब इसे बालों की जड़ों से सिरों तक लगाकर 20 मिनट के लिए छोड़ दें और फिर हर्बल शैंपू से बालों को धो लें। इसके बाद मुलायम तौलिए से बालों को पोंछ लें।

Hindi News / Lifestyle News / Beauty Tips / गर्मियों में चिपचिपे बालों से रहते हैं परेशान तो ट्राय करें ये हेयर मास्क

ट्रेंडिंग वीडियो