scriptSkin Care After Waxing: वैक्सिंग के बाद स्किन हो गई ड्राई? इन टिप्स से पाएं सॉफ्ट और ग्लोइंग त्वचा | Skin Care After Waxing Follow These Tips To Make It Soft And Glow | Patrika News
ब्यूटी टिप्स

Skin Care After Waxing: वैक्सिंग के बाद स्किन हो गई ड्राई? इन टिप्स से पाएं सॉफ्ट और ग्लोइंग त्वचा

Skin Care After Waxing: वैक्सिंग के बाद स्किन को रिलैक्स और हाइड्रेटेड रखना बेहद जरूरी होता है। इन आसान टिप्स को फॉलो कर आप अपने स्किन को ड्राइनेस होने से बचा सकते हैं।

मुंबईJan 20, 2025 / 02:30 pm

Nisha Bharti

Skin Care After Waxing

Skin Care After Waxing

Skin Care After Waxing: सुंदर और मुलायम त्वचा पाने के लिए हम सभी अक्सर वैक्सिंग का सहारा लेते हैं। यह अनचाहे बालों को हटाने का एक सरल तरीका होता है। हालांकि, वैक्सिंग के बाद कई बार त्वचा पर सूखापन, जलन या लालिमा जैसी समस्याएं हो जाती हैं। ऐसे में आप सही तरीके से देखभाल करने और कुछ आसान घरेलू उपायों को अपनाकर इन परेशानियों से बच सकती हैं। आइए जानते हैं, इन सरल टिप्स के बारे में जिससे आप अपनी त्वचा को न केवल आराम दे सकती हैं, बल्कि उसे हाइड्रेटेड और मुलायम भी बनाए रख सकती हैं।

Skin Care After Waxing: 1. मॉइस्चराइजर लगाएं

    वैक्सिंग के तुरंत बाद आपकी स्किन को नमी की जरूरत होती है। इसके लिए आप एक हल्का और स्किन-फ्रेंडली मॉइस्चराइजर चुन सकती हैं। मॉइस्चराइजर (Moisturizer) आपकी स्किन को सॉफ्ट बनाए रखेगा और ड्राईनेस से बचाएगा। अगर आपकी त्वचा ज्यादा सेंसिटिव है, तो फ्रेगरेंस-फ्री मॉइस्चराइजर इस्तेमाल कर सकती हैं।

    2. एलोवेरा जेल से पाएं ठंडक

      वैक्सिंग के बाद स्किन पर जलन या लालिमा होना आम बात है। ऐसे में एलोवेरा जेल (Aloe vera gel) एक शानदार उपाय है। यह आपकी त्वचा को ठंडक देता है और उसे हाइड्रेटेड भी रखता है। एलोवेरा जेल लगाने से स्किन तुरंत रिलैक्स हो जाती है।
      यह भी पढ़ें: प्री-ब्राइडल स्किनकेयर के लिए स्टेप बाय स्टेप टिप्स से पाएं ग्लोइंग त्वचा

      3. ठंडे पानी से स्किन को धोएं

        वैक्सिंग के बाद अपनी स्किन को ठंडे पानी से धोना सबसे अच्छा उपाय है। यह न केवल रोमछिद्रों को बंद करता है, बल्कि जलन और ड्राईनेस भी कम करता है। गर्म पानी का इस्तेमाल बिल्कुल न करें, क्योंकि यह स्किन को और ज्यादा ड्राई कर सकता है।

        4. पर्याप्त पानी पिए

          स्किन को अंदर से हाइड्रेट रखना बहुत जरूरी है। दिनभर खूब पानी पिएं और आप चाहें तो फलों का रस या नारियल पानी का सेवन भी कर सकते हैं। इससे न केवल आपकी स्किन हेल्दी रहेगी, बल्कि आपकी सेहत पर भी इसका अच्छा असर पड़ेगा।
          यह भी पढ़ें: भीगे हुए बादाम और किशमिश, वजन घटाने के लिए क्या बेहतर?

          5. नारियल तेल से स्किन को दें पोषण

            नारियल तेल (Coconut oil) एक नेचुरल और असरदार उपाय है। वैक्सिंग के बाद इसे अपनी स्किन पर हल्के हाथों से लगाएं। यह आपकी त्वचा को गहराई तक मॉइस्चराइज करता है और उसे मुलायम बनाए रखता है।
            यह भी पढ़ें: ऑयली स्किन के लिए बेस्ट हैं कद्दू के ये होममेड फेस मास्क, ग्रेसी और सॉफ्ट हो जाएगी आपकी त्वचा

            वैक्सिंग के बाद किन बातों का रखें ध्यान?

            सनस्क्रीन लगाएं: वैक्सिंग के बाद आपकी त्वचा सेंसिटिव हो जाती है। बाहर जाने से पहले सनस्क्रीन जरूर लगाएं।
            स्क्रब न करें: वैक्सिंग के बाद कम से कम 2 दिन तक स्क्रबिंग न करें।

            परफ्यूम से बचें: खुशबूदार प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करने से बचें, क्योंकि इससे स्किन को नुकसान हो सकता है।
            डिसक्लेमर: इस लेख में दी गई जानकारी केवल जागरूकता के लिए है और यह किसी चिकित्सा सलाह का विकल्प नहीं है। पाठकों को सलाह दी जाती है कि वे किसी भी दवा या उपचार को अपनाने से पहले विशेषज्ञ या डॉक्टर से सलाह लें।

            Hindi News / Beauty Tips / Skin Care After Waxing: वैक्सिंग के बाद स्किन हो गई ड्राई? इन टिप्स से पाएं सॉफ्ट और ग्लोइंग त्वचा

            ट्रेंडिंग वीडियो