Besan Face Pack: सर्दी हो या गर्मी हर कोई चाहता है कि उसकी स्किन चमकती-दमकती नजर आए और अगर ये बिना केमिकल के नेचुरल तरीकों से हो तो सोने पर सुहागा। वैसे तो आजकल मार्केट में भी कई स्किन केयर प्रोडक्ट आ गए हैं। लेकिन इसमें भी केमिकल मिले होने की संभावना थोड़ी बहुत होती है। ऐस में बेहतर है कि आप घर पर ही अपने चेहरे पर निखार लाने का नुस्खा तैयार करें।
इसलिए आज हम आपको किचन में मौजूद बेसन से एक बहुत ही बेहतरीन फेस पैक बनाने का तरीका बताने वाले हैं। जो चेहरे को साफ करने और ब्लैकहेड्स हटाकर निखार लाने का काम करेगा। इसे बनाने में न ही आपका समय ज्यादा लगेगा और न ही पैसा। तो फिर किस बात की देरी है। आइए जानते हैं बेसन फेस पैक (Besan Face Pack) कैसे तैयार करें।
Besan Face Pack: चेहरे पर बेसन फेस पैक लगाने से क्या होता है?
पुराने समय से ही बेसन का इस्तेमाल (Besan face pack benefits) चेहरे की खूबसूरती बढ़ाने के लिए होता आ रहा है। इसमें मौजूद एंटी-बैक्टीरियल और एक्सफोलिएटिंग गुण पोर्स को डीप क्लीन करते हैं। इसे साथ ही बेसन एक्ने कम और त्वचा को नेचुरल ग्लो देते हैं।
1. बेसन फेस पैक बनाना बेहद आसान है। इसके लिए सबसे पहले आप एक कटोरी लें और उसमें बेसन, मुल्तानी मिट्टी, हल्दी, गुलाबजल और दही डालकर अच्छे से मिक्स कर लें।
2. सभी चीजों को अच्छे से मिक्स कर स्मूथ पेस्ट तैयार कर लें। जो आपके फेस पर आसानी से लम्बे समय तक टिका रहें। 3. बेसन फेस पैक को अपने चेहरे पर 15-20 मिनट तक लगाकर रखें और समय पूरा होने के बाद साफ पानी से वॉश कर लें।
4. आप इस घरेलु नुस्खे को चाहे तो हफ्ते में दो बार इस्तेमाल कर सकते हैं। डिसक्लेमर: इस लेख में दी गई जानकारी केवल जागरूकता के लिए है और यह किसी चिकित्सा सलाह का विकल्प नहीं है। पाठकों को सलाह दी जाती है कि वे किसी भी दवा या उपचार को अपनाने से पहले विशेषज्ञ या डॉक्टर से सलाह लें।
Hindi News / Beauty Tips / Besan Face Pack: बेसन से चेहरे पर आयेगा गजब का चमकता हुआ निखार, बस इन 3 चीजों में मिलाकर कर लें इस्तेमाल