scriptBesan Face Pack: बेसन से चेहरे पर आयेगा गजब का चमकता हुआ निखार, बस इन 3 चीजों में मिलाकर कर लें इस्तेमाल | How To Make Besan Face Pack For Glowing Skin In Winter | Patrika News
ब्यूटी टिप्स

Besan Face Pack: बेसन से चेहरे पर आयेगा गजब का चमकता हुआ निखार, बस इन 3 चीजों में मिलाकर कर लें इस्तेमाल

Besan Face Pack: अगर आप भी कम बजट में नेचुरल ग्लो पाना चाहती हैं तो बेसन में इन 3 चीजों के इस्तेमाल से खुद को हर समय निखार सकती हैं।

नई दिल्लीJan 18, 2025 / 11:08 am

Nisha Bharti

Besan Face Pack

Besan Face Pack

Besan Face Pack: सर्दी हो या गर्मी हर कोई चाहता है कि उसकी स्किन चमकती-दमकती नजर आए और अगर ये बिना केमिकल के नेचुरल तरीकों से हो तो सोने पर सुहागा। वैसे तो आजकल मार्केट में भी कई स्किन केयर प्रोडक्ट आ गए हैं। लेकिन इसमें भी केमिकल मिले होने की संभावना थोड़ी बहुत होती है। ऐस में बेहतर है कि आप घर पर ही अपने चेहरे पर निखार लाने का नुस्खा तैयार करें।
इसलिए आज हम आपको किचन में मौजूद बेसन से एक बहुत ही बेहतरीन फेस पैक बनाने का तरीका बताने वाले हैं। जो चेहरे को साफ करने और ब्लैकहेड्स हटाकर निखार लाने का काम करेगा। इसे बनाने में न ही आपका समय ज्यादा लगेगा और न ही पैसा। तो फिर किस बात की देरी है। आइए जानते हैं बेसन फेस पैक (Besan Face Pack) कैसे तैयार करें।

Besan Face Pack: चेहरे पर बेसन फेस पैक लगाने से क्या होता है?

Besan face pack benefits
पुराने समय से ही बेसन का इस्तेमाल (Besan face pack benefits) चेहरे की खूबसूरती बढ़ाने के लिए होता आ रहा है। इसमें मौजूद एंटी-बैक्टीरियल और एक्सफोलिएटिंग गुण पोर्स को डीप क्लीन करते हैं। इसे साथ ही बेसन एक्ने कम और त्वचा को नेचुरल ग्लो देते हैं।
यह भी पढ़ें: धूप में ज्यादा समय बिताने से हो सकता है स्किन कैंसर, ये हैं बचाव के उपाय

बेसन फेस पैक बनाने की सामग्री

1. बेसन- 2 चम्मच

2. मुल्तानी मिट्टी-1 चम्मच
3. हल्दी-1/4 चम्मच

4. दही-2-3 चम्मच

5. गुलाब जल

यह भी पढ़ें: सर्दियों में त्वचा को बनाए रखें चमकदार, डाइट में शामिल करें ये 7 सुपरफूड्स

ऐसे तैयार करें बेसन फेस पैक

1. बेसन फेस पैक बनाना बेहद आसान है। इसके लिए सबसे पहले आप एक कटोरी लें और उसमें बेसन, मुल्तानी मिट्टी, हल्दी, गुलाबजल और दही डालकर अच्छे से मिक्स कर लें।
2. सभी चीजों को अच्छे से मिक्स कर स्मूथ पेस्ट तैयार कर लें। जो आपके फेस पर आसानी से लम्बे समय तक टिका रहें।

3. बेसन फेस पैक को अपने चेहरे पर 15-20 मिनट तक लगाकर रखें और समय पूरा होने के बाद साफ पानी से वॉश कर लें।
4. आप इस घरेलु नुस्खे को चाहे तो हफ्ते में दो बार इस्तेमाल कर सकते हैं।

डिसक्लेमर: इस लेख में दी गई जानकारी केवल जागरूकता के लिए है और यह किसी चिकित्सा सलाह का विकल्प नहीं है। पाठकों को सलाह दी जाती है कि वे किसी भी दवा या उपचार को अपनाने से पहले विशेषज्ञ या डॉक्टर से सलाह लें।

Hindi News / Beauty Tips / Besan Face Pack: बेसन से चेहरे पर आयेगा गजब का चमकता हुआ निखार, बस इन 3 चीजों में मिलाकर कर लें इस्तेमाल

ट्रेंडिंग वीडियो