Tomato Face Pack: सर्दी में मौसम में शुष्क या सूखी हवाओं के कारण अक्सर हम सभी की स्किन बेजान और रूखी हो जाती हैं। ऐसे समय में हर कोई चाहता हैं, कि कम बजट में अपनी त्वचा को ग्लो और हेल्दी बनाएं रखें। टमाटर स्किन के दाग-धब्बों को दूर करने में सहायक है। इसका इस्तेमाल स्किन से टैनिंग, मैल और डेड स्किन सेल्स रिमूव करने के लिए किया जाता है।
टमाटर में मौजूद विटामिन सी, लाइकोपीन और एंटीऑक्सीडेंट्स आपकी त्वचा को न केवल निखारते हैं, बल्कि उसे स्वस्थ भी रखते हैं। आइए जानते हैं कि कैसे आप टमाटर (Tomato Face Pack) का इस्तेमाल अपनी त्वचा के लिए कर सकती हैं।
Tomato Face Pack: 1. टमाटर और खीरे का फेस पैक (Tomato and Cucumber Face Pack)
ठंड के मौसम में अक्सर त्वचा की नमी कम हो जाती है। जिससे त्वचा डिहाइड्रेटेड और बेजान दिखने लगती है। ऐसे में टमाटर और खीरे का फेस पैक एक बेहतरीन उपाय हो सकता है।
कैसे बनाएं
एक टमाटर को अच्छे से पीस लें और उसका पेस्ट तैयार करें। उसके बाद आधे खीरे को कद्दूकस करके टमाटर के पेस्ट में मिला लें। इस मिश्रण को चेहरे पर लगाएं और 15 मिनट तक आराम से छोड़ दें और समय पूरा होने के बाद साफ पानी से चहेरे को अच्छे से धो लें।
हल्दी के एंटी-इंफ्लेमेटरी और एंटी-बैक्टीरियल गुण मुंहासों और डार्क स्पॉट्स से निपटने में मदद करते हैं। टमाटर और हल्दी का संयोजन इन समस्याओं को कम करने के लिए एक प्रभावी उपाय है।
कैसे बनाएं
एक टमाटर को मसलकर उसका रस निकालें। इसमें आधी चम्मच हल्दी मिला लें। इस पेस्ट को अपने चेहरे पर 10-15 मिनट के लिए छोड़ दें और गुनगुने पानी से धो लें।
फायदे
हल्दी का एंटी-बैक्टीरियल गुण त्वचा के बैक्टीरिया को खत्म करता है, जबकि टमाटर का एसिड त्वचा को टैन और गंदगी से मुक्त करता है। यह पैक त्वचा को साफ और दमकता हुआ बनाता है।
अगर आपकी त्वचा पर डेड स्किन सेल्स जमा हो गए हैं और आप उसे एक्सफोलिएट करना चाहती हैं, तो टमाटर और चीनी का स्क्रब आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प है।
कैसे बनाएं
एक टमाटर का आधा हिस्सा काट लें। उसमें एक चम्मच चीनी डालें और हल्के हाथों से मिश्रण को अपने चेहरे पर रगड़ें। 5-7 मिनट के लिए सर्कुलर मोशन में स्क्रब करें और फिर ठंडे पानी से धो लें।
यह स्क्रब त्वचा से मृत कोशिकाओं को हटाता है। जिससे चेहरे पर ताजगी और निखार आता है। चीनी से त्वचा को एक्सफोलिएट करने में मदद मिलती है, जबकि टमाटर त्वचा को पोषण देता है।
डिसक्लेमर: इस लेख में दी गई जानकारी केवल जागरूकता के लिए है और यह किसी चिकित्सा सलाह का विकल्प नहीं है। पाठकों को सलाह दी जाती है कि वे किसी भी दवा या उपचार को अपनाने से पहले विशेषज्ञ या डॉक्टर से सलाह लें।
Hindi News / Beauty Tips / Tomato Face Pack: कम बजट में चाहती हैं चेहरे पर चांद सा निखार तो इस तरह करें टमाटर का इस्तेमाल