scriptOlive Oil For Dandruff: ठंड के मौसम में डैंड्रफ से मिलेगा छुटकारा, जैतून के तेल में मिलाकर लगा लें ये कमाल की चीजें | How To Use Olive Oil For Dandruff | Patrika News
ब्यूटी टिप्स

Olive Oil For Dandruff: ठंड के मौसम में डैंड्रफ से मिलेगा छुटकारा, जैतून के तेल में मिलाकर लगा लें ये कमाल की चीजें

Olive Oil For Dandruff: सर्दियों में बालों की चमक और मजबूती डैंड्रफ के कारण अक्सर बेजान हो जाती हैं। अगर आप भी इस समस्या से निजात पाना चाहते हैं तो इन आसान उपायों से छुटकारा पा सकते हैं।

नई दिल्लीJan 23, 2025 / 03:24 pm

Nisha Bharti

Olive Oil For Dandruff

Olive Oil For Dandruff

Olive Oil For Dandruff: सर्दियों का मौसम आते ही बालों में डैंड्रफ की समस्या बढ़ जाती है। ठंडी और सूखी हवा स्कैल्प को रूखा बना देती है, जिससे डैंड्रफ होना आम हो जाता है। लेकिन परेशान होने की जरूरत नहीं है। कुछ घरेलू नुस्खे अपनाकर आप इस समस्या से छुटकारा पा सकते हैं। जैतून का तेल (Olive Oil) इन नुस्खों में बेहद असरदार होता है। इसे कुछ खास चीजों के साथ मिलाकर लगाने से डैंड्रफ की समस्या खत्म हो सकती है। आइए जानते हैं, इन उपायों के बारे में जिससे आप ठंड के मौसम में डैंड्रफ से राहत पा सकते हैं।

Olive Oil For Dandruff: 1.जैतून का तेल और एलोवेरा (Olive Oil And Aloe Vera)

Olive Oil And Aloe Vera
Olive Oil And Aloe Vera
    एलोवेरा अपनी मॉइस्चराइजिंग और एंटी-फंगल गुणों के लिए जाना जाता है। जैतून के तेल के साथ इसे लगाने से स्कैल्प को नमी मिलती है और डैंड्रफ धीरे-धीरे कम होने लगता है।

    कैसे करें इस्तेमाल:

    2 चम्मच जैतून के तेल में 2 चम्मच ताजा एलोवेरा जेल मिलाएं।

    इसे स्कैल्प पर हल्के हाथों से लगाएं और 30 मिनट तक छोड़ दें। फिर हल्के शैम्पू से बाल धो लें।
    यह भी पढ़ें: बाबा रामदेव की खास टिप्स: काले और घने बालों के लिए आजमाएं ये उपाय

    2. जैतून का तेल और शहद (Olive Oil And Honey)

    Olive Oil And Honey
    Olive Oil And Honey
      शहद में एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-फंगल गुण होते हैं। यह स्कैल्प को पोषण देता है और डैंड्रफ की समस्या को जड़ से खत्म करता है।

      कैसे करें इस्तेमाल:

      2 चम्मच जैतून के तेल में 1 चम्मच शहद मिलाएं।

      इस मिश्रण को स्कैल्प पर लगाकर हल्के हाथों से मसाज करें और 20-25 मिनट बाद बालों को धो लें।

      यह भी पढ़ें: सर्दी के मौसम आते ही आपके बालों की चमक हो जाती है गायब? तो इन 6 घरेलू नुस्खे से पाएं राहत

      3. जैतून का तेल और नारियल का तेल (Olive Oil And Coconut Oil)

      Olive Oil And Coconut Oil
      Olive Oil And Coconut Oil
        नारियल का तेल स्कैल्प को गहराई से पोषण देता है और डैंड्रफ को कम करता है। इसे जैतून के तेल के साथ मिलाने से इसके फायदे दोगुने हो जाते हैं।

        कैसे करें इस्तेमाल:

        1 चम्मच जैतून का तेल और 1 चम्मच नारियल का तेल मिलाएं।

        इसे हल्का गर्म करके स्कैल्प पर लगाएं और मसाज करें और सुबह बाल धो लें।

        यह भी पढ़ें: सर्दी में हो गए हैं डैंड्रफ से बेहद परेशान तो फिटकरी के पानी में इन 3 बेजोड़ चीजों का करें इस्तेमाल

        4. जैतून का तेल और अंडा (Olive Oil And Egg)

        Olive Oil And Egg
        Olive Oil And Egg
          अंडे में प्रोटीन होता है, जो बालों को मजबूत बनाता है और डैंड्रफ को कम करने में मदद करता है।

          कैसे करें इस्तेमाल:

          इसे बनाने के लिए आप 1 अंडे को फेंट लें और उसमें 2 चम्मच जैतून का तेल मिलाएं।

          इस पैक को स्कैल्प पर अच्छे से लगाकर 30 मिनट बाद ठंडे पानी से बाल धो लें।

          Hindi News / Lifestyle News / Beauty Tips / Olive Oil For Dandruff: ठंड के मौसम में डैंड्रफ से मिलेगा छुटकारा, जैतून के तेल में मिलाकर लगा लें ये कमाल की चीजें

          ट्रेंडिंग वीडियो