इसका उपयोग अपनी जरूरत के आधार पर किया जा सकता है। दिन में सुरक्षित तरीके से 10 घंटे तक लगा सकते हैं। अगर आप सफाई पर ध्यान नहीं देंगे तो इससे आंखों में संक्रमण का खतरा रहता है।
कांटेक्ट लेंस आँखों के लिए हानिकारक भी हो सकते हैं, क्योंकि लगातार इस्तेमाल से इनकी आगे व पीछे की सतह पर बैक्टीरिया व अन्य संक्रमण जनक घटक इकट्ठे होते जाते हैं।अगर साफ सफार्इ का ध्यान रखा जाए ताे संक्रमण हाेने का खतरा बढ़ जाता है।
कॉन्टेक्ट लेंसों को छूने से पहले अपने हाथों को साबुन से धोएं और साफ तौलिए से पोछ लें। इसके बाद मोटे टिशू पेपर से दोबारा से हाथ को साफ करें। लेंस को निकालने और लगाने से पहले लेंस को सल्यूशन से साफ करें और इसे सल्यूशन में ही रखें। इसके साथ ही नेत्र विशेषज्ञ द्वारा बतायें गये कांटेक्ट लेंस सलूशन का ही उपयोग करें और बिना परामर्श के सलूशन को न बदलें। हर बार लेंस साफ करने के लिए फ्रेश सलूशन का उपयोग करें और इस्तेमाल हो चुके सलूशन को दुबारा प्रयोग में न लाएं।